4000 एमएएच की बैटरी
स्मार्टफोन के क्षेत्र में एक बड़ी पहचान बनाने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने लेनोवो ए5000 की शानदार पेशकश की है. सूत्रों की मानें तो कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इसके पहले कंपनी ने यहां पर लेनोवो ए6000 और लेनोवो ए7000 को लॉन्च कर चुकी है. लेनोवो ए5000 फोन में भी कंपनी ने बैटरी काफी शानदार दी है. 4000 एमएएच की बैटरी करीब 17 घंटे का टॉकटाइम देगी. कंपनी का दावा है कि 3जी नेटवर्क पर यह 792 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने की कैपेसिटी है. यह स्मार्टफोन 4जी सपोर्ट नहीं है. इस जबर्दस्त बैटरी वाले स्मार्टफोन को चार्ज होने में भी ज्यादा समय नही लगता है. बस लगभग 3 घंटे 15 मिनट में यह पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. इसके अलावा इसकी दूसरी सबसे खास बात यह है कि इस फोन वाटॅर प्रूफ स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है.
स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट
लेनोवो ए5000 डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट पर काम करता है. लेनोवो ए5000 में 5 इंच की एचडी आइपीएस डिस्प्ले दी गई है. जो 720 गुणा1280 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ काम करती है. इस स्मार्टफोन में 1.3 जीएचजेड क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6782 प्रोसेसर दिया गया है. लेनोवो ए5000 का कैमरा भी काफी जबर्दस्त है. इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जिससे काफी साफ पिक्चर आती है. इसके अलावा इसमें फ्रंट कैमरा 2 एमपी का दिया गया है. फोन की इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी और इसमें 32 जीबी के एस डी कार्ड सपोर्ट की कैपेसिटी है. इसके अलावा फोन में 3जी, जीपीआरएस/एज, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ आदि कनेक्ट करेगा.
स्पेसिफिकेशन:-
Model | |
Sim | DUAL SIM |
Display | 5-inch HD |
Memory | 8GB of inbuilt storage, via microSD card 32GB |
Connectivity | 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/ A-GPS, Micro-USB, and Bluetooth |
Camera | 8-megapixel autofocus rear |
OS | Android 4.4 KitKat |
CPU | 1.3GHz quad-core processor |
GPU | … |
Battery | 4000mAh battery |
Price | Rs. 14,500 |
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk