बिना रजिस्ट्रेशन मिलेगा 'A6000'
अगर आप लेनोवो के नए स्मार्टफोन 'A6000' को खरीदने के लिए फ्लेश सेल का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार खत्म हो गया है. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट की बिग एप डिस्काउंट सेल के दौरान खरीदा जा सकता है. दरअसल फ्लिपकार्ट अपकमिंग 23 से 25 मार्च के बीच बिग एप डिस्काउंट सेल चला रही है. इस सेल में फ्लिपकार्ट एप यूजर्स को खरीद पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन लेनोवो 'A6000' का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी बात यह है कि वे बिना किसी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरे इन दिनों में यह फोन खरीद पाएंगे. आमतौर पर यह स्मार्टफोन भी जियाओमी की तर्ज पर प्रत्येक बुधवार को फ्लेश सेल के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सेल में भाग लेने के लिए यूजर्स को मंगलवार को ही स्वयं को रजिस्टर कराना होता है. लेकिन बिग एप डिस्काउंट सेल के दौरान ऐसा नहीं करना होगा.
तकनीकी रूप से कैसा है लेनोवो 'A6000'
लेनोवो का नया स्मार्टफोन 'A6000' तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉंग दिखाई पड़ता है. इस स्मार्टफोन में आपको 5 इंच की स्क्रीन मिलती है जो 720p का एचडी रेजुलेशन देती है. बेहतर स्पीड के लिए डिवाइस को 64-bit के 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है. इस हैवी प्रोसेसर को सपोर्ट करने के लिए 1GB की रैम लगाई गई है जिससे टास्क बफरिंग में दिक्कत ना हो. कनेक्टिविटी के लिए इस Dual-SIM स्मार्टफोन में LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ 4.0 है. इस डिवाइस में 8GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा 8MP का रियर कैमरा है जो 178 डिग्री व्यूविंग एंगल में पिक्चर्स क्लिक कर सकता है. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk