(1) बिल्ड एंड डिजाइन :-
लेनेवो ने अपना यह A6000 स्मार्टफोन काफी खास डिजाइन में तैयार किया है. इसी डिस्प्ले में आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 3 प्रोटेक्शन मिलेगी. वहीं इसका रियर कवर भी अन्य स्मार्टफोन से कुछ अलग है. इसके कवर में लगा रबर यूजर्स को फोन ग्रिप करने में सहूलियत प्रदान करेगा. वहीं वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन आपको राइट हैंडसाइड मिलेगी. इसके अलावा टॉप पर 3.5mm का ऑडियो जैक और यूएसबी चार्जिंग की सुविधा दी गई है. हालांकि स्पीकर की बात करें, तो यह रियर साइड के बॉटम में दिया गया है. इसके साथ ही टॉप लेफ्ट कार्नर में 8एमपी का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा.

(2) फीचर्स :-
एक बजट स्मार्टफोन के लिहाज से देखा जाए, तो A6000 में माडेस्ड इंटरनल स्पेक्स मिलेंगे. लेनेवो कंपनी ने अपने इस नये मॉडल A6000 स्मार्टफोन में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का वर्जन 4.4.2 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर A6000 के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 1.2 GHz काउ 64 -bit क्वॉड-कोर Qualcomm Snadragon 410 प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 1जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी. A6000 में 8एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश भी होगा. इसके अलावा 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटि में भी यह 4जी, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. फिलहाल अब इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 2300mAH की बैटरी मिलेगी.

(3) सॉफ्टवेयर :-
लेनेवो A6000 में यूजर्स को एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस मिलेगा, जोकि Vibe 2.0 skin से लैस है. हालांकि इसमें एप ड्रावर नहीं मिलेगा. वहीं इस स्मार्टफोन में प्री-लोडेड एप जैसे कि, txtr ebooks, Guvera music streaming app, Theme. साथ ही कुछ गेम एप्स हैं  Frog HD और  Asphalt 8. हालांकि कुछ एप सिक्योरिटी के लिहाज से डाले गए हैं, जैसे SYNCit और  SHAREit इन्हें आप रिमूव नहीं कर सकते. इसमें आपको डिफॉल्ट थीम काफी कलरफुल लगेगी, जो ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आएगी. इसमें आपको 14 क्विक नोटिफिकेशन आइकॉन मिलेंगे.

(4) परफार्मेंस :-

लेनेवो A6000 में 1.2GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. हालांकि यही प्रोसेसर जियाओमी रेडमी 2 में भी है, ऐसे में इन दोनों के बीच मुकाबला बराबरी का नजर आता है. इसके अलावा कॉल क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है. हालांकि 4जी सर्विस के लिहाज से इसकी परफार्मेंस थोड़ा स्लो है. वहीं यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है, इसमें यूजर्स को किसी तरह की हिच नहीं दिखाई देगी. अब अगर गेम खेलने और वीडियो देखने की बात करें, तो यह ज्यादा हीट नहीं होता जोकि एक अच्छा संकेत है. इसके अलावा स्पीकर भी काफी लाउड हैं. तेज म्यूजिक सुनने वालों को यह काफी पसंद आएगा.

(5) कैमरा एंड बैटरी :-
लेनेवो के इस स्मार्टफोन में 8एमपी का रियर और 2एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा, हालांकि प्रैक्टिकली बात करें, तो यह थोड़ा निराश करता है. इसमें आपको एवरेज कैमरा मिलेगा, जिससे आप अच्छी फोटो नहीं क्लिक कर सकते. बेस्ट पिक्चर क्वॉलिटी के आधार पर A6000 का कैमरा काफी साधारण है. फिलहाल बैटरी बैक-अप में यह 8 घंटे का टॉक-टाइम दे सकता है.

Verdict and Price :-
अगर आप एक अच्छे बजट स्मार्टफोन की तलाश में है तो A6000 एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को प्राइस के मामले में अट्रैक्ट करता है. यह Moto E और Xiaomi Redmi 2 से कड़ी टक्कर ले सकता है.      

Courtesy : Tech 2

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk