MUMBAI: लता मंगेशकर को 70 दशक तक इंडियन फिल्म संगीत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए 'डॉटर ऑफ द नेशन' का ऑनर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खास मौके के लिए गीतकार और कवि प्रसून जोशी ने स्पेशल सॉन्ग लिखा है। मोदी सरकार लता जी को 28 सितंबर को उनके 90वें जन्मदिन पर उन्हें पर 'डॉटर ऑफ द नेशन' से सम्मानित करेगी। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी लता जी की आवाज ̧ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।
तेरह साल की उ्रम में की शुरूआत
मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर ने गाने की शुरुआत 40 के दशक में की थी। उस समय वे 13 साल की थीं। उनके योगदान के लिए लता जी को तीन नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं। साथ ही भारत सरकार से उन्हें पद्म भूषण (1969), दादा साहब फाल्के (1989), पद्म विभूषण (1999) और भारत रत्न (2001) सम्मान भी प्राप्त हुए हैं।
रानू मंडल को लेकर हुईं ट्रोल
पिछले दिनों इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को लेकर लताजी ने कहा था कि अगर उनके नाम और काम से किसी का भला होता है तो वे अपने आपको खुश किस्मत समझती हैं, लेकिन उन्हे यह भी लगता है कि नकल से मिली सफलता रिलायबल और टिकाऊ नहीं हो सकती।उनके या किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश या आशा भोसले के गानों की कॉपी से एस्पायरिंग सिंगर्स कुछ वक्त के लिए ध्यान खींच सकते हैं, हमेशा नहीं रहता। इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था।
features@inext.co.in
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk