कैसी होगी डिजाइन
रिपोर्ट के मुताबिक यह नया हैंडसेट कंपनी के पिछले LeEco Le Max Pro स्मार्टफोन से काफी मिलता-जुलता है। यानी कि इसकी डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। यदि इसके अगले हिस्से की बात करें तो यह Le 1s जैसा है जिसके किनारे बहुत पतले हैं। पीछे की तरफ स्क्वॉयर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है जो राउंड शेप में है। लेफ्ट एज पर सिम कार्ड स्लॉट और दूसरी तरफ वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दिया गया है।
इसमें मिलेगा डेका-कोर प्रोसेसर
फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले और डेका-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 3जीबी की रैम और इंटरनल मेमोरी 32जीबी तक दी जा सकती है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 16एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि 3000mAh की बैटरी भी लगाई गई है। सोर्सेज की मानें तो यह हैंडसेट 20 अप्रैल तक लॉन्च हो जाएगा।
inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk