LED के प्रभाव से हो सकता है प्रोस्टेट और स्तन कैंसर!
ब्रिटेन में हाल ही में हुई वैज्ञानिक रिसर्च के बाद यह दावा किया गया है कि घर, रोड या शोरूम में लगी बडी़ LED लाइटों, LED स्क्रीन वाले टीवी और स्मार्टफोन स्क्रीन से नीले रंग की जो रोशनी निकलती है। उसके संपर्क में लंबे समय तक रहने वाले लोगों को स्तन व प्रोस्टेट कैंसर का खतरा हो सकता है। दुनिया में आजकल सबसे पॉपुलर LED तकनीक को लेकर यह दावा किया है ब्रिटेन की एक्सेटर यूनिवर्सिटी और बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के वैज्ञानिकों ने। इस रिसर्च के दौरान घरों में और सड़कों पर लगी LED रोड लाइट्स का इंसानों पर प्रभाव का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। जिसमें 20 साल के जवान से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक को शामिल किया गया। ये सभी लोग LED लाइटिंग के प्रभाव में पर्याप्त समय बिता रहे थे। जब इन सभी से जुड़ा मेडिकल डेटा तैयार करके उसका एनालिसिस किया गया, तो LED के प्रभाव को लेकर चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आए।
LED की नीली रोशनी के संपर्क में रहने से दो गुना हो जाता है कैंसर का खतरा
इस रिसर्च से जुड़े वैज्ञानिक Dr Alejandro Sanchez de Miguel ने बताया कि इस रिसर्च में पता चला है कि जो लोग तेज और जबरदस्त मात्रा में नीली रोशनी के संपर्क में रहने हैं, उन्हें स्तन और प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बाकी लोगों से दो गुना अधिक होता है। वास्तविकता तो यह है कि LED लाइट किसी भी इंसान के जागने और सोने के पैटर्न और उसकी बॉडी क्लॉक को जबरदस्त रूप से प्रभावित कर उसके हार्मोन सिस्टम पर भी असर डालती है। और बता दें कि ये दोनों ही प्रकार के कैंसर हार्मोनल डिसबैंलेस के कारण ही होते हैं।
इस रिसर्च के रिजल्ट को लेकर टीम ने कहा है कि हमने अभी तक स्मार्टफोन और टैबलेट से भी निकलने वाली नीली रोशनी के इंसानी प्रभाव की जांच नहीं की है, लेकिन तकनीकि आधार पर यह सब एक से ही हैं, इसलिए माना जा रहा है इन पॉपुलर गैजेट्स की ब्लू लाइट के भी बैड इफेक्ट्स होंगे। वैसे बता दें कि इन गैजेटे्स और स्मार्टफोन की धीमी ब्लू लाइट का इफेक्ट मापने के लिए हमें खास तरह के सेंसर्स की जरूरत होगी, जिस पर हम काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
बाजार में बिक रहा है प्लास्टिक चावल! इन 5 आसान तरीकों से करिए नकली की पहचान
ऐसी वैसी नहीं, खाइए डार्क चॉकलेट तो बढ़ेगी बीमारियों को जीतने की क्षमता! जानिए इसका राज
दुनिया की सबसे लंबी नॉनस्टॉप फ्लाइट जर्नी हो रही है शुरु, लगातार 20 घंटे हवा में रहेंगे यात्री!
International News inextlive from World News Desk