फेसबुक फोटो रिकवर करने का हम तरीका बता रहे हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि टेस्टिंग करने में सब कुछ डिलीट कर दो, फिर इनकी तरह परेशान होते रहो।

facebook फोटो और पोस्‍ट डिलीट मारना तो सबको आता है,पर वो वापस कैसे मिलेगा,यहां जानिए

फेसबुक सेटिंग्स में आपको मिलेगा वो ऑप्शन जिसके द्वारा आप गलती से डिलीट किए हुए अपने डेटा को भी वापस पा सकते हैं। स्टेप बाई स्टेप जानें पूरा तरीका।

 

फेसबुक सेटिंग्स पैनल खोलिए
सबसे पहले अपने पेज के टॉप राइट हैंड कॉर्नर पर बने ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें फिर सेटिंग्स खोलें।
facebook फोटो और पोस्‍ट डिलीट मारना तो सबको आता है,पर वो वापस कैसे मिलेगा,यहां जानिए


वाट्सएप पर अब शेयर कर सकेंगे 100 MB तक की कोई भी फाइल

Download Copy of Facebook Data पर क्लिक करें
अब खुले हुए सेटिंग्स पेज के बिल्कुल लास्ट में दिए ऑप्शन यानि Download a Copy of your Facebook Data पर क्लिक करें।
facebook फोटो और पोस्‍ट डिलीट मारना तो सबको आता है,पर वो वापस कैसे मिलेगा,यहां जानिए


बिस्तर के आसपास भूल कर भी न चार्ज करें मोबाइल


डाउनलोड अर्काइव पर क्लिक करें
अब इस पेज पर दिखे रहे ऑप्शन स्टार्ट / डाउनलोड अर्काइव पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक पॉपअप मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि जैसे ही आपका यूजर डेटा अर्काइव हो जाएगा, वो आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा। इस मैसेज पर ओके क्लिक करें। कुछ ही देर में फेसबुक आपको एक ईमेल लिंक भेजेगा, जिससे आप अपना फेसबुक डेटा डाउनलोड कर सकतेे हैं।
facebook फोटो और पोस्‍ट डिलीट मारना तो सबको आता है,पर वो वापस कैसे मिलेगा,यहां जानिए

अब साथ लेकर नहीं चलना पड़ेगा आधार कार्ड, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए #mAadhaar ऐप

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk