अगला मुकबला होगा मुश्किल
इंडिया के वन ऑफ द मोस्ट एक्सपिरियंसड टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस ने पिछले वीक साउथ कोरिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर डेविस कप मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज करने वाली सोमदेव देववर्मन की अगुआई वाली टीम की सराहना की, लेकिन साथ ही चेताया कि सर्बिया के खिलाफ होने वाला अगला मुकाबला मुश्किल होगा.
सिंग्लस मुकाबलों के लिए मजबूत होने की जरूरत
पेस ने अपने नाम से टेनिस अकादमी शुरू करने के लिए खार जिमखाना क्लब से समझौते के बाद टयूदडे को संवाददाताओं से कहा कि अगला मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है लेकिन कोरिया में शानदार काम के लिए लड़कों को बधाई. टीम की सराहना करते हुए अटलांटा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पेस ने कहा कि विश्व ग्रुप में कड़े कॉम्पिटीशन का सामना करने के लिए इंडिया को सिंगल्स मुकाबलों में मजबूत होने की जरूरत है. मेल डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में कुल 14 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पेस ने कहा कि लड़कों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन विश्व ग्रुप के देशों के खिलाफ खेलने के लिए हमें अपने सिंगल्स खिलाड़ियों के मामले में लंबा सफर तय करना है.
डबल्स में विकल्प
पेस का मानना है कि सिंगल्स के विपरीत डबल्स में इंडिया के पास कुछ विकल्प मौजूद हैं और इसे देखते हुए कोरिया के खिलाफ जीत अच्छी है. उन्होंने कहा कि डबल्स में हमारे पास कुछ विकल्प हैं. जहां तक सिंगल्स का सवाल है तो हमें स्तर में काफी सुधार करना होगा और इसे देखते हुए कोरिया के खिलाफ मुकाबला अच्छा था.
Hindi news from Sports news desk, inextlive