पुरुष उब्ल्स के मुकाबले
सानिया और झेंग की दसवीं वरीय जोड़ी ने तीसरे दौर में छठी वरीयता प्राप्त जर्मनी की एना लेना ग्रोनेफेल्ड और चेक गणराज्य की क्वेटा पेश्चेक की जोड़ी को 6-2, 6-3 से आसानी से मात दी. यह मुकाबला एक घंटे, 12 मिनट चला. इससे पहले इंडो-चीनी जोड़ी ने हंगरी की कटालिन मारोसी और अमेरिका की मेगान मोल्टन की जोड़ी को 6-3, 7-5 से हराया था. पुरुष डबल्स में पेस और स्टीपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दो घंटे, 12 मिनट तक चले मुकाबले में माइकल लोड्रा और निकोलस माहूट की 14वीं वरीय फ्रांसीसी जोड़ी को 7-5, 4-6, 6-3 से हराया. इससे पहले पेस-स्टीपानेक ने जर्मनी के डेनियल ब्रांडस और ऑस्ट्रिया के फिलिप ओसवाल्ड की गैरवरीय जोड़ी को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी थी. पुरुष डबल्स के दूसरे दौर के मुकाबले में दिविज शरण ने अपने चीनी ताइपे के जोड़ीदार येन सुन लू के साथ मिलकर कड़े मुकाबले में जोनाथन इर्लिच और एंडी राम की जोड़ी को 6-4, 5-7, 7-6 (2) से पराजित किया. प्रीक्वार्टर फाइनल में अब उनका मुकाबला काफी मुश्किल होगा, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और नीदरलैंड्स के जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से भिडऩा होगा. बोपन्ना और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलीन ने निकोले डेवीडेंको और मिखेल एलगिन की रूसी जोड़ी को 7-6, 7-6 से मात दी. अब बोपन्ना और वेसलीन का सामना ब्रिटेन के कोलिन फ्लेमिंग और जोनाथन मरे की जोड़ी से होगा.
नडाल-फेडरर चौथे दौर में
पुरुष सिंगल्स में 12 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल और सातवीं वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर चौथे दौर में पहुंच गए हैं. शनिवार देर रात हुए मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने क्रोएशिया के इवान डोडिग को 6-4, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी. एक अन्य मुकाबले में स्विस स्टार फेडरर ने स्पेन के एड्रियन मानारेनो को 6-3, 6-0, 6-2 से हराया. अगर नडाल और फेडरर अगले दौर में जीत दर्ज करने में कामयाब रहते हैं तो क्वार्टर फाइनल में इन दोनों दिग्गजों की भिड़ंत तय है. अमेरिकी ओपेन में एक बार भी इन दोनों खिलाडिय़ों की भिड़ंत नहीं हुई है. जर्मनी के 22वें वरीय फिलिप कोलश्रेइबर ने अमेरिका के जॉन इस्नेर को पराजित किया. अगले दौर में कोलश्रेइबर का सामना नडाल से होगा. स्पेन के चौथी वरीयता प्राप्त डेविड फेरर ने कजाखस्तान के मिखेल कुकुशकिन को 6-4, 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई. कनाडा के दसवीं वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिक ने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-7, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया.
अजारेंका को बहाना पड़ा पसीना
महिला सिंगल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका को अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपेन चैंपियन अजारेंका ने फ्रांस की 26वीं वरीय एलिज कोर्नेट को 6-7 , 6-3, 6-2 से पराजित किया. कोर्नेट ने पहले सेट में 11 में से 10 ब्रेक प्वाइंट हासिल कर अजारेंका को अंक नहीं जुटाने दिए, लेकिन वह टाइब्रेकर में दबदबा बनाने के बाद इसे बरकरार नहीं रख सकीं. अब अजारेंका का सामना सर्बिया की 13वीं वरीय एना इवानोविक से होगा. इवानोविक ने क्रिस्टिना मैक्हाले को 4-6, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी. चेक गणराज्य की सातवीं वरीय और 2011 विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्विटोवा को अमेरिकी वाइल्डकार्ड खिलाड़ी एलिसन रिस्के के हाथों 3-6, 0-6 से हार का सामना करना पड़ा.