लाहौर (पीटीआई)। एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत से संबंध बढ़ाने के लिए अपने देश में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके गृह मंत्री ने हाफिज सईद से बात कर यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान में सरकार का आतंकवाद के प्रति क्या नजरिया है। दरअसल, पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी का एक वीडियो लीक हुआ है, जिसमें देखा जा रहा है कि वे मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड आतंकी सरगना हाफिज सईद और उसकी राजनीतिक पार्टी को अपने देश में बचाने की कसम खा रहे हैं।
कुछ गलत नहीं होने देगी सरकार
वीडियो में शहरयार अफरीदी मिल्ली मुस्लिम लीग के नेताओं को आश्वासन दे रहे हैं कि उनकी सरकार हाफिज सईद के साथ कुछ गलत नहीं होने देगी। शहरयार अफरीदी कहते हैं, 'जब तक हम सरकार में हैं, हाफिज सईद के साथ वे सभी लोग सुरक्षित हैं, जो पाकिस्तान की आवाज उठा रहे हैं, हम उनके साथ हैं।' इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि आप नेशनल असेंबली में आएं और देखें कि जो लोग सही रास्ते पर हैं, हम उनका साथ देते हैं या नहीं। बता दें कि 2008 में मुंबई हमले के बाद सईद को अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था और आतंकवादी गतिविधियों में उसकी भूमिका के लिए उसके सिर पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (70 करोड़ रुपये) का इनाम रखा गया है।
चुनाव आयोग ने नहीं किया पंजीकरण
पंजीकरण अर्जी खारिज होने के बाद अब दूसरे दल के बैनर तले चुनाव लड़ेगी हाफिज सईद की पार्टी
International News inextlive from World News Desk