चीन ने बदला भारतीय राजदूत
चीन ने इंडिया में अपने राजदूत को बदल दिया है. ली युचेंग को इंडिया में चाइनीज प्रेसीडेंट की विजिट से ठीक पहले नियुक्त किया गया है. इससे पहले युचेंग चाइना की ओर से कजाकिस्तान में नियुक्त थे. उल्लेखनीय है कि ली युचेंग भारत में नियुक्त होने वाले ऐसे पहले डिप्लोमेट हैं जो वाइस मिनिस्टर स्तर के अधिकारी हैं. गौरतलब है कि युचेंग ने अपने राजनीतिक जीवन में असिसटेंट फॉरेन मिनिस्टर की जिम्मेदारी भी निभाई है. ली युचेंग ने इंडिया में पहले से तैनात चाइनीज डिप्लोमेट वेई वेई की जगह ली है.
गुजरात पहुंचे शि जिनपिंग
चाइना के प्रेसीडेंट अपनी भारत यात्रा पर गुजरात पहुंच गए हैं. इस मीटिंग में चाइना द्वारा भारत में निवेश करने को लेकर फैसले लिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि चाइना द्वारा इंडिया में आने वाले पांच सालों में 100 बिलियन डॉलर किए जाएंगे. इसमें चाइना इंडियन रेलवे को मॉडर्नाइज किया जाना और बुलेट ट्रेन भी डेवलप करना शामिल है.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk