5.1 लॉलीपॉप पर
इंडियन स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने एक बड़ी खास पेशश की है। लावा ने एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी कीमत आम आदमी के बजट को देखकर रखी गई है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन यूजर्स को उसकी ये खास पेशकश जरूर पसंद आएगी। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। इसके अलावा 4G LTE की कनेक्टिविटी दी गई है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट है।  

ये हैं फीचर्स

लावा ने इसमें बेसिक फोटोग्राफी के लिए एलईडी के साथ इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया भी दिया है। लावा V2s में 5 इंच IPS स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन HD (720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले क्वालिटी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 64-बिट 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6735 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 2GB की रैम दी गई है। स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 8GB है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है। वहीं वाईफाई, ब्लूटूथ और ओटीजी जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 2500mah की बैटरी दी गई है।

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Lava v2s

Sim

Dual Sim

Display

5. inch

Memory

8GB

Connectivity

Wi-Fi, GPS, Bluetooth, FM, 3G, 4G

Camera

8MP rear camera,8 MP front facing camera

OS

Android 5.1 Lollipop

CPU

1GHz

GPU


Battery

2500  mAh battery

Price

8750 RS,

inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk