22 भाषाओं को करेगा सपोर्ट
लावा के इस नए फोन की खासियत यह है कि, यह 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। जिसमें कि बंगाली, गुजराती, मराठी, कन्नड़ आदि भाषाएं शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच डिस्प्ले मिलेगी जिसमें कि 32जीबी इंटरनल मेमोरी की सुविधा है, साथ ही यूजर्स को इसमें 32जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा मिलेगी। KKT Ultra+ Union में वीजीए कैमरा है। कंपनी ने इसमें 1750mAh की बैटरी लगाई है जिसमें कि 18 घंटे का टॉक-टाइम मिलेगा।

दो तरह के चार्जर करेगा सपोर्ट
कंपनी का दावा है कि यह फोन डुअल चार्जिंग सपोर्टेबल है। यानी कि इसे पतली पिन और यूएसबी दोनों चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा KKT Ultra+ Union में ब्लूटूथ, वायरलेस एफएम, ऑडियो/वीडियो प्लेयर और 3.5एमएम ऑडियो जैक भी दिया गया है। लावा इंटरनेशनल के हेड प्रोड्क्ट गौरव निगम का कहना है कि, हमारी कंपनी यूजर्स को नई-नई तकनीक से अवगत कराना चाहती है इसीलिए डुअल चार्जिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया है। यह हैंडसेट देश के विभिन्न रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk