4 इंच की है डिस्प्ले
लावा कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोनIris X1 Atom में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस मिलेगा. वहीं इस हैंडसेट में आपको 4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.2GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके साथ ही Iris X1 Atom में आपको 512एमबी रैम मिलेगी. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 4जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.
5 एमपी का रियर कैमरा
लावा कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Iris X1 Atom को काफी स्टाईलिश बनाया है. इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है. इसमें आपको 5 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा. इसके साथ ही VGA फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है. अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Iris X1 Atom में आपको 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बैटरी बैक-अप में यह कुछ खास नहीं है. इसमें आपको 1750mAH की बैटरी मिलेगी. वहीं कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें white Silver, Black Silver और Black gold कलर उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन :-
Model | Lava Iris X1 Atom |
Sim | Dual SIM |
Display | 4-inch (800 × 480 pixels) HD IPS display |
Memory | RAM 512MB, ROM 4GB, External Card upto 32GB |
Connectivity | GPRS, EDGE, 3G, Wifi, Bluetooth, USB |
Camera | Front- VGA, Rear 5MP with Flash |
OS | Android 4.4 (KitKat) |
CPU | 1.5 GHz quad-core processor |
GPU | Mali T760 |
Battery | 1750mAH Battery |
Price | Rs. 4,444 |
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk