फोन होगा जेस्चर टेक्नोलॉजी से लैस
कंपनी ने इस फोन में जेस्चर टेक्नोलॉजी का यूज किया है. स्मार्टफोन यूजर्स फोन स्क्रीन के ऊपर स्वाइप करके पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. वॉइस कमांड से म्यूजिक, एफएम चैनल्स ट्यूनिंग और एंटरटेनमेंट गैलरी ब्राउज की जा सकती है.
कैमरा होगा पावरफुल
कंपनी ने इस फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. यह कैमरा एक्जमोर आर सेंसर से लैस है. इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इस फ्रंट कैमरे से आप सेल्फी क्लिक कर सकते हैं.
प्रोसेसिंग स्पीड होगी सुपर फास्ट
यह फोन 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और माली 400 एमपी 2 से लैस है. फोन की स्क्रीन 5 इंच की है जो 720x1280p रेजुलेश्ान की क्वालिटी देती है. इस डिवाइस की स्क्रीन वन ग्लास सॉल्यूशन टेक्नोलॉजी को यूज करके बनाई गई है. डिस्प्ले में पिक्सल की डेंसिटी 294ppi होनी चाहिए. फोन की इंटरनल मेमोरी 8जीबी है जिसे मेमारी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है.
बैटरी चलेगी 732 घंटे तक
इस फोन में 2000mAh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 732 घंटे का स्टेंडबाई टाइम देने में सक्षम है.
फ्री में लें फ्लिप कवर और बीबीएम
इस स्मार्टफोन का फ्लिप कवर डिवाइस बॉक्स के साथ फ्री में मिलेगा. यह कवर आपके फोन की स्क्रीन और बैक पैनल को स्क्रेचेज से सेव करेगी. कंपनी ने बीबीएम को इनबिल्ट एप के रुप में डाला है. इस फोन का वजन 149 ग्राम है और यह ग्रे और सिल्वर कलर में अवेलेबल है.चलाइए ड्यूल सिम
इस फोन में स्मार्टफोन यूजर्स दो सिम डाल सकते हैं. हालांकि फोन जीएसएम नेटवर्क को ही सर्पोट करता है.
Technology News inextlive from Technology News Desk