लॉस एंजिलस (एपी)। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में शनिवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 7.1 तीव्रता वाले इस भूकंप से कई लोग घायल हो गए हैं, कुछ जगहों पर इमारतें और सड़कें भी फट गई हैं। भूवैज्ञानिक विभाग का कहना है कि आगे और भी तेज भूकंप आने की संभावना है। बता दें कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में 20 साल बाद इस तरह का भूकंप देखा गया है। इससे पहले गुरुवार को मोजावे डेजर्ट में 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एक भूकंपविज्ञानी और अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में पूर्व विज्ञान सलाहकार लुसी जोन्स ने कहा, 'कैलिफोर्निया में एक हफ्ते के भीतर एक और 7.0 तीव्रता का भूकंप आ सकता है।'
मरने वालों की नहीं मिली रिपोर्ट
बता दें कि कैलोफोर्निया में भूकंप भारतीय समय के अनुसार शनिवार को करीब सुबह 9 बजे आया। कर्न काउंटी के फायर चीफ डेविड विट ने बताया कि फिलहाल इस आपदा के बाद इमारत गिरने या किसी के मौत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। हालांकि कुछ लोग घायल जरुर हो गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम इस घटना में आहत होने वालों का जायजा ले रहे हैं। मदद के लिए कई एम्बुलेंस बुलाई गईं हैं। एक को मामूली चोट आई है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम स्थिति को संभाल लेंगे।' इस भूकंप के बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल है।
International News inextlive from World News Desk