टोक्यो (राॅयटर्स)। वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए प्रशांत-एशिया का ट्रेड ग्रुप एपीईसी के नेताओं ने एकसाथ मिलकर वैक्सीन निर्माण का वादा किया है। इन नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शामिल थे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन तथा वित्तमंत्री ऋषि सुनक ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। यह कदम उन्होंने उस योजना की आलोचना के बाद उठाया है जिसके पाइलट स्कीम के तहत वे काम करना जारी रखने वाले थे।
फ्रांस में अनिवार्य वैक्सीनेशन के आदेश के विरोध में हजारों लोगों ने निकाला मार्च
सोमवार को पीएम ने इंग्लैंड में पिछले एक वर्ष से जारी लाॅकडाउन प्रतिबंधों को खत्म कर दिया। उनकी दलील थी कि जनता को सतर्क रहना होगा तथा उनका विश्वास है कि संक्रमण बढ़ने के बावजूद वैक्सीन के कारण देश सुरक्षित रहेगा। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राें के जबरन वैक्सीनेशन संबंधी एक आदेश के विरोध में फ्रांस में हजारों लोगों ने शनिवार को मार्च निकाला। इस आदेश के तहत रेस्टोरेंट्स तथा सिनेमा जैसे स्थानों में जाने वाले लोगों को कोविड-19 फ्री सर्टिफिकेट पेश करना होगा। साथ ही इस आदेश में हेल्थ वर्करों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाना होगा।
ओलंपिक प्रायोजक टोयोटा नहीं चलाएगी खेलों से संबंधित टीवी कमर्शियल
टोक्यो 2020 ओलंपिक स्पाॅन्सर टोयोटा खेलों से संबंधित टीवी कमर्शियल नहीं चलाएगी। टोयोटा ऐसा फैसला इसलिए किया क्योंकि लोगों में ओलंपिक के प्रति उत्साह नहीं है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दो तिहाई जापानियों को शक है कि कोविड-19 महामारी के दौरान खेल सुरक्षित आयोजित हो पाएंगे। आस्ट्रेलियाई अथाॅरिटी ने सोमवार को कहा कि देश के दो बड़े शहरों में संक्रमण की संख्या में गिरावट आने के बावजूद विक्टोरिया में कोविड-19 लाॅकडाउन बढ़ा दिया जाएगा। सरकार यह कदम तेजी से संक्रमण फैलाने वाले डेल्टा वैरिएंट से बचाव के लिए यह कदम उठा रही है।
संक्रमण से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया में फिर बढ़ाए जाएंगे कोविड प्रतिबंध
दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ने रविवार को कहा कि वे सियोल के बाहर नगरीय इलाकों में कोविड-19 प्रतिबंधों को बढ़ाएंगे ताकि लोग निजी रूप से भीड़भाड़ वाले कोई आयोजन न कर सकें। उनका कहना था कि देश इस समय संक्रमण से निपटने के लिए जूझ रहा है। अमेरिका ने तकरीबन 50 अफ्रीकी देशों को 2.5 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन दान दिए हैं। अमेरिकी अधिकारियों तथा गावी वैक्सीन गठबंधन ने कहा कि ये वैक्सीन इन देशों को मिल चुका है।
International News inextlive from World News Desk