टोक्यो (राॅयटर्स)। भारत ने कहा है कि उसकी 1.3 अरब जनसंख्या की 98 प्रतिशत आबादी अब भी कोविड-19 संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील है। शक्तिशाली चक्रवात की वजह से पश्चिमी राज्य गुजरात तथा महाराष्ट्र में स्वास्थ्य को लेकर एक अलग प्रकार का संकट सामने आ गया है।
गावी को उम्मीद तीसरी तिमाही तक सामान्य होगी वैक्सीन आपूर्ति
गावी वैक्सीन अलायंस ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष की तीसरी तिमाही से भारत वैक्सीन की आपूर्ति सामान्य कर देगा। भारत ने अपने यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए फिलहाल वैक्सीन निर्यात पर रोक लगा दी है। एल पाइस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन ने प्रस्ताव किया है कि 60 वर्ष तक के जिन लोगों को पहली डोज एस्ट्राजेनेका दवा की लगी है उन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज फाइजर की दी जाएगी।
मेक्सिको ने तय किया लक्ष्य अक्टूबर तक सभी को वैक्सीन लगे
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने आदेश दिया है कि सप्ताह के अंत से राज्य के स्कूल डिस्ट्रिक्ट सहित सभी सरकारी संस्थानों में मास्क की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी। हालांकि 4 जून तक स्कूलों में चेहरा ढकने संबंधी दिशानिर्देश जारी रहेंगे। मेक्सिको का लक्ष्य है कि ठंड के मौसम से पहले अक्टूबर तक उसकी आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग जाए।
वियतनाम ने चार औद्योगिक पार्क अस्थाई रूप से किए बंद
बैंक ऑफ जापान महामारी राहत कार्यक्रम पर विचार करेगा। जरूरत पड़ने पर सितंबर की डेडलाइन से पहले वह इस पर काम कर सकता है। कोविड-19 महामारी के चलते वियतनाम के नार्थदर्न प्रोविंस ऑफ बेक जियांग ने ताइवान के फाॅक्सकाॅन की घरेलू उत्पादन इकाई सहित चार औद्योगिक पार्कों को अस्थाई रूप से बंद करने का आदेश दिया है।
कोविड-19 महामारी में टोक्यो ओलंपिक रद करने की मांग
निक्कई की रिपोर्ट के मुताबिक, टोक्यो ओलंपिक के शुरू होने के 65 दिन पहले जापान के बड़े शहरों में 30 प्रतिशत से भी कम स्वास्थ्यकर्मियों को ही वैक्सीन लग सकी है। ओलंपिक खेलों को रद करने की मांग उठ रही है।
वैक्सीन तक पहुंच की पारदर्शी व्यवस्था हो : ताईवान
पश्चिम के वरीष्ठ राजनयिकों से मुलाकात के दौरान ताईवान ने वैक्सीन तक आसान तथा पारदर्शी पहुंच की बात कही। वहां घरेलू संक्रमण बढ़ने के दौरान वैक्सीन की आपूर्ति में कमी आ गई थी। संयुक्त अरब अमीरात चीनी दवा कंपनी सिनोफार्म की कोविड-19 की बूस्टर डोज देगा। वैक्सीन की दो डोज लगने के छह महीने बाद यह बूस्टर डोज दी जाएगी। पिछले दो सप्ताह के दौरान भारत यात्रा करने वालाें पर सूडान ने प्रतिबंध लगाएगा।
कोविड-19 महामारी को लेकर दुनिया में मेडिकल डेवलपमेंट
- कोरोना वायरस की वैक्सीनों को मिक्स करने संबंधी एक स्पैनिश स्टडी के मुताबिक, यह पाया गया है कि जिन लोगों को पहली डोज एस्ट्राजेनेका की दी गई तथा दूसरी फाइजर की तो उनमें उच्च स्तर की सुरक्षा तथा प्रभाव देखने को मिला।
- एस्ट्राजेनेका तथा ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे बूस्टर डोज पर काम चल रहा है। फाइनेंशियल टाइम्स ने कहा कि कोरोना वायरस स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ एंटीबाॅडी बनाना इसका मकसद है।
- चीन ब्राजील में वैक्सीन बनाने का कच्चा माल भेजने में कटौती करने जा रहा है। अगले सपताह वैक्सीन का कच्चा माल 4,000 लीटर से घटा कर 3,000 लीटर कर देगा।
कोरोना वायरस का दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर
- ग्लोबल स्तर पर शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट आने से क्रिप्टो करेंसी में जबरदस्त कमजोरी आई। आर्थिक राहत पैकेज हटाने की वजह से संपत्तियों की बेमतलब महंगे होने की वजह से बाजार प्रभावित हुआ।
- पहली तिमाही के मजबूत नतीजों का हवाला देते हुए साइप्रस के वित्तमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस वर्ष उसकी अर्थव्यवस्था 4.5 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की दर से विकसित होगी। साथ ही देश के टीकाकरण कार्यक्रम काे प्राथमिकता पर रखने की बात भी कही।
Business News inextlive from Business News Desk