टोक्यो (राॅयटर्स)। पिछले सप्ताह दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण की वजह से हुई कुल मौतों में से 40 प्रतिशत मौतें उत्तरी तथा दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में हुईं हैं। पैन अमेरिका हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि दोनों अमेरिकी महाद्वीप के देशों की इंटेंसिव केयर यूनिटों (आईसीयू) में कुल मरीजों के करीब 80 प्रतिशत कोरोना वायरस से संक्रमित भर्ती हैं।
यूके में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के तरीके पर होगी जांच
प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने अगले वर्ष एक जांच की घोषणा की है। यह जांच देश में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण को लेकर होगी कि यूरोप में यूनाइटेड किंगडम (यूके) में ही सबसे ज्यादा हालात क्यों खराब रहे। ध्यान रहे कि यूरोप में सबसे ज्यादा मौतें यूके में ही हुई थीं। साथ ही लाॅकडाउन लगाने में भी देरी की गई, जिससे हालात बद से बद्तर हो गए।
अमेरिका तथा दवा निर्माताओं पर दुनिया बचाने का दायित्व
यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव कैथरीन ताई ने कहा कि वे कोविड-19 वैक्सीन के इंटलेक्चुअल प्राॅपर्टी राइट्स खत्म करने को लेकर जोर दे रही हैं। दरअसल अमेरिका तथा दवा निर्माताओं पर अभी दुनिया बचाने का दायित्व है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने 12 से 15 वर्ष तक के बच्चों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की एडवाइजरी पैनल ने फाइजर की बच्चों की कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
ब्राजील में कोविड-19 वैक्सीन का कच्चा माल खत्म
ब्राजील में शुक्रवार से सिनोवैक बाॅयोटेक लिमिटेड की कोविड-19 वैक्सीन निर्माण के लिए कच्चा माल खत्म हो गया है। साओ पावलो स्टेट अथाॅरिटी ने कहा कि कच्चे माल की आपूर्ति के लिए चीनी एक्सपोर्ट क्लीयरेंस का इंतजार है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमण के 362,727 नये मामले सामने आए हैं। सरकारी आंकड़ों पर भरोसा करें तो 4,120 मौतों के साथ देश में कोविड-19 से अब तक 258,317 लोगों की मौत हो चुकी है।
International News inextlive from World News Desk