टोक्यो (राॅयटर्स)। पैनल को वैक्सीन के दोबारा इस्तेमाल की जगह तथा तरीके पर निर्णय लेना है। यूरोप में भी अमेरिका के निर्णय से इस वैक्सीन पर असर पड़ा है। इधर डेनमार्क ने कहा है कि ब्लड क्लाॅट के जोखिम को देखते हुए जाॅनसन एंड जाॅनसन जैसी ही एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन से भी पीछे हट सकती है। अमेरिका द्वारा जाॅनसन एंड जाॅनसन की वैक्सीन पर अस्थाई रोक लगाने के बावजूद स्पेन को भरोसा है कि वह अपने टीकाकरण कार्यक्रम के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।
वैक्सीन को लेकर भरोसा बढ़ा
पुर्तगाल के पर्यटन मंत्री ने कहा है कि इस गर्मी यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को क्वाॅरंटीन होना पड़ेगा। अमेरिका के एक उच्च स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगवाना चाहिए। वैक्सीन लगाने के बाद ब्लड क्लाॅट की शिकायत के बाद अमेरिकी नियामक ने जाॅनसन एंड जाॅनसन के टीके पर अस्थाई रोक लगा दी है। इससे वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है।
अर्जेंटीना में पाबंदियां और सख्त
अर्जेंटीना सरकार ने महामारी प्रतिबंधों को और कड़ा करने फैसला किया है। सख्त पाबंदियां राजधानी ब्यूनस आयर्स तथा उससे लगे इलाकों में लागू होगा। राजधानी में कोविड-19 मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यहां स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सामाजिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है।
International News inextlive from World News Desk