इंटरनेट पर चैटिंग करना किसे नहीं पसंद है, लेकिन कई बार यह मस्ती जी का जंजाल भी बन जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट व्यक्ति के साथ. दरअसल, वह आईआईटी मुंबई की एक लडक़ी के साथ लेट नाइट चैटिंग करता था. उसकी यह ई गर्लफ्रेंड उसे ‘इमोशनल ब्लैकमेल’ कर रही है. इस इमोशनल अत्याचार से छुटकारा पाने के लिए स्टूडेंट ने दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाई है.
क्या था मामला
गुडग़ांव की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले 25 वर्षीय अमित (बदला हुआ नाम) ने अपनी याचिका में कहा है कि लास्ट इयर अगस्त में उसकी इस महिला से इंटरनेट के माध्यम से जान-पहचान हुई थी. दोनों ने इसके बाद चैटिंग शुरू कर दी. धीरे-धीरे चैटिंग बढ़ती गई और अक्सर देर रात तक चलने लगी.
उसने कहा है कि महिला बाद में उससे मुलाकात करने के लिए दबाव बनाने लगी और पिछले नवंबर में दिल्ली आ पहुंची. याचिका में उसने लिखा है कि मिलने के बाद वह मुझ पर शादी करने का दबाव डालने लगी, जबकि वह मुझसे पांच-छह साल बड़ी है. अमित के शादी से इंकार करने पर महिला उसे ई-मेल और एसएमएस भेज कर धमकी देने लगी कि अगर उसने उससे शादी नहीं की, तो वह सुसाइड कर लेगी. अमित ने कोर्ट से अपील की है कि लडक़ी को उसे ‘इमोशनल ब्लैकमेल’ नहीं करने का आदेश दे.
लडक़ी को पेश होने का आदेश
अमित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस राजीव कैत ने इस महिला को सोमवार को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. हालांकि जस्टिस कैत ने अमित से कहा है कि वह इस महिला को मुंबई से दिल्ली तक का किराया और दिल्ली में उसके रुकने का खर्च वहन करे क्योंकि वह महिला उसकी याचिका पर जारी समन पर दिल्ली आ रही है.
International News inextlive from World News Desk