शॉक्ड हो गए:
स्विटजरलैंड में हाल ही में कार से 100 टन की ट्रेन खींचने का प्रयोग हुआ। जिससे इस प्रयोग को देखकर लोग दांतों दले ऊंगली दबाने को मजबूर हो गए।

कार ने खींची 100 टन की ट्रेन

3 ट्रेन खींची:
लैंड रोवर कंपनी की डिस्कवरी स्पोर्ट्स कार ने अपने से 60 गुना ज्यादा वजन की ट्रेनों को खींचा है। इस कार ने एक दो नहीं बल्कि कुल तीन ट्रेनों को खींचा हैं।

कार ने खींची 100 टन की ट्रेन

एक अजूबा हुआ:
यह प्रयोग 10 किमी लंबे ट्रैक व 85 फीट ऊपर एक पुल पर हुआ। इस सीन को देख लोग शॉक्ड हो गए और यह मोटर विज्ञान तकनीक के इतिहास में अजूबा माना जा रहा है।

कार ने खींची 100 टन की ट्रेन

भारत में लॉन्च:
लैंड रोवर कंपनी की डिस्कवरी स्पोर्ट्स कार पिछले साल भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। इंजनीयरों के मुताबिक यह खुदसे 58 गुना ज्यादा वजन खींच सकती है।
 
कार ने खींची 100 टन की ट्रेन

कार की ताकत:

कंपनी के लीड इंजीनयर कार्ल रिचर्डस का कहना है कि टोइंग लैंडरोवर के डीएनए में ही शामिल है। इस पर हुए प्रयोग से पूरी दुनिया को इसकी ताकत पता चल गई है।

कार ने खींची 100 टन की ट्रेन

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk