लेकिन साथ ही ओपरा ये भी कहती हैं कि वो उनके जवाबों से संतुष्ट हैं और, “जो सवाल दुनियाभर के लोगों के मन में हैं, आर्मस्ट्रॉंग ने उन सबके जवाब दिए.”

यूएस ऐंटी डोपिंग एजंसी (यूएसएडीए) ने पिछले साल 41 वर्षीय ऑर्मस्ट्रॉंग को “साइक्लिंग में सबसे जटिल, पेशेवर और सफल डोपिंग प्रोग्राम” चलाने का आरोप लगाया था.

इन आरोपों के सामने आने के बाद आर्मस्ट्रॉंग से अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिया, टूर डी फ्रांस, के सात खिताब वापस ले लिए गए, लेकिन वो अब तक खुद को बेकसूर बताते रहे हैं.

ओपरा विनफ्री ने आर्मस्ट्रॉंग से उनके शहर टेक्सस में मुलाकात की और ये साक्षात्कार दो हिस्सों में सीबीएस न्यूज़ पर गुरुवार और शुक्रवार रात दिखाया जाएगा.

सच्चाई का सामना
ओपरा ने बताया कि वो 112 सवालों की सूची के साथ गईं थी और उनमें से ज़्यादातर पूछ पाईं. ओपरा के मुताबिक आर्मस्ट्रॉंग पूरी तैयारी के साथ आए थे, वो 'संजीदा और विचारशील' लग रहे थे और उन्होंने 'सच्चाई का सामना' किया.

ओपरा ने सीबीएस से कहा कि आर्मस्ट्रॉंग के साथ ये तय किया गया था कि साक्षात्कार के दिखाए जाने से पहले उसकी कोई बातचीत नहीं होगी, लेकिन मीडिया में आर्मस्ट्रॉंग के शो पर माफ़ी मांगने की ख़बर ना जाने कैसे लीक हो गईं.

आर्मस्ट्रॉंग ने ओपरा के साथ साक्षात्कार रिकॉर्ड करने से ठीक पहले ‘लिवस्ट्रॉंग फाउंडेशन’ के कर्मचारियों से माफ़ी मांगी थी. यूएसएडीए के आरोपों के बाद आर्मस्ट्रॉंग को अपनी फाउंडेशन छोड़नी पड़ी थी.

गलती स्वीकारेंगे?
वॉशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता जेन-ओ-ब्रायन के मुताबिक पिछले कुछ समय से अफवाहें फैली हैं कि आर्मस्ट्रॉंग अपने आरोप कबूलना चाहते हैं ताकि वो साइक्लिंग के पेशेवर खेल में वापस कदम रख सकें.

सूत्रों के मुताबिक आर्मस्ट्रॉंग रसूख़ रखनेवाले खेल अधिकारियों की डोपिंग में मिलीभगत के बारे में बयान भी दे सकते हैं. लेकिन अपना कसूर मानने से आर्मस्ट्रॉंग कई क़ानूनी मसलों में भी फंस सकते हैं. साथ ही दुनिया के साइक्लिंग जगत और कैंसर पीड़ितों के बीच उनकी छवि भी और धूमिल हो सकती हैं.