एंटी डोपिंग एजेंसीज के इवेस्टिगेशन में दोषी पाए जाने के बाद अपने करियर की सारी उपलब्धियों से दूर हो चुके साइकिलिंग चैंपियन लांस ऑर्मस्ट्रांग ने अपनी कार पार्किंग में खड़ी दो गाडिय़ों पर चढ़ा दी. उनकी इस हरकत का सारा दोष उनकी गर्लफ्रेंड अन्ना हांसेन ने अपने सिर ले लिया था. 43 साल के ऑर्मस्ट्रांग की 33 साल की लांग टाइम गर्लफ्रेंड अन्ना ने ट्यूजडे को पुलिस को बताया कि वह ऑर्मस्ट्रांग की कार चला रही थीं, जब दिसंबर में कोलोरेडो में यह हादसा हुआ.
डेनवर पोस्ट के अनुसार बाद में उन्होंने कहा कि ऑर्मस्ट्रांग कार चला रहे थे. ऑर्मस्ट्रांग को अंधाधुंध गाड़ी चलाने के आरोप में 90 दिन की जेल और 300 डॉलर (लगभग 18 हजार, 500 रुपये) तक का जुर्माना हो सकता है. एस्पेन डेली न्यूज के अनुसार 28 दिसंबर को हुए इस हादसे में हांसेन ने पहले झूठ बोला था कि वह गाड़ी चला रही थीं. कैंसर से उबरकर वापसी करने वाले ऑर्मस्ट्रांग डोपिंग के आरोप में अपने सारे टूर डी फ्रांस खिताब गंवा चुके हैं और उन पर लाइफ टाइम बैन लगाया गया है. उन्होंने 2013 में टेलीविजन पर दिए गए इंटरव्यू में पबलिकली डोपिंग की बात एक्सेप्ट कर ली थी.
Hindi News from Sports News Desk