patna@inext.co.in

PATNA : सरकार ने वीवीआईपी और वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था में फेरबदल किया है. गृह विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया. पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समेत छह लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है. राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेड प्लस सुरक्षा और एएसएल प्रोटेक्शन में रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे. इसी तरह जीतनराम मांझी की जेड श्रेणी सुरक्षा बहाल रहेगी. डॉ जगन्नाथ मिश्रा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को जेड श्रेणी, जबकि मंत्री रविशंकर प्रसाद को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को वाई प्लस की सुरक्षा में रखा गया है. 32 लोगों के पास विशेष श्रेणी की सुरक्षा राज्य सुरक्षा समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. अब राज्य में 32 लोग हैं जिनके पास विशेष श्रेणी की सुरक्षा है.