ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष और अत्यंत प्रभावशाली उपाय बताए गए हैं। शुक्रवार का दिन धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि शुक्रवार माता लक्ष्मी को प्रसन्न कारने हेतु सर्वोत्तम दिन होता है।
इस दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर धन और वैभव का वरदान प्राप्त कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी बता रहे हैं उपाय, जिनसे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-वैभव की अपार समृद्धि का वरदान देती हैं।
श्री यंत्र
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ‘श्री यंत्र जिसे लक्ष्मी का प्रतीक यंत्र माना जाता है इसे घर ले आएं अथवा यदि घर में पहले से मौजूद है तो उसे शुक्रवार को शुद्ध गाय के दूध से अभिषेक करें।
श्री यंत्र का दूध से अभिषेक के पश्चात् बचे हुए दूध को फूल के द्वारा पूरे घर में छिड़क दें। पूजन के बाद श्री यंत्र को अपने घर में तिजोरी या धन के स्थान पर रखें। ऐसा करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती है धन लाभ का वरदान देती हैं।
दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक
शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में शुद्ध जल में गंगाजल मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। भगवान विष्णु को किए गए इस अभिषेक से माता लक्ष्मी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं और धन लाभ और धन-वैभव का वरदान देती हैं।
कुंवारी कन्या भोजन
शुक्रवार के दिन प्रातःकाल तीन कुंवारी कन्याओं को निमंत्रण दें। उन्हें स्नेहपूर्वक भर पेट खीर खिलाएं। इसके बाद उन्हें वस्त्र और दक्षिणा देकर पैर छूकर आशीर्वाद लें।
आपको ऐसा लगातार तीन शुक्रवार करना है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन प्राप्ति के प्रबल योग बनते हैं। इतना ही नहीं इस उपाय से धन से संबंधित सभी समस्या जल्द ही दूर होती है।
अगर चाहते हैं धन अपार तो बुधवार को करें ये 6 उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा
गुरुवार को करें ये 7 उपाय, बढ़ेगा वेतन और धन की नहीं होगी कमी