कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Lakshmi Mittal Birthday : 'स्टीग किंग' के नाम से मशहूर उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल का जन्मदिन 15 जून को होता है। इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका के मुताबिक, लक्ष्मी मित्तल का जन्म राजस्थान के सादुलपुर में हुआ था। भारत सरकार द्वारा स्टील के उत्पादन पर नियंत्रण के कारण 1976 में, 26 वर्षीय लक्ष्मी मित्तल ने इंडोनेशिया के सिदोआरजो में अपना स्टील कारखाना खोला। वहीं फोर्ब्स के मुताबिक, लक्ष्मी निवास मित्तल भारत में अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर आते है। वर्तमान में उनकी संपत्ति करीब 17.8 अरब डॉलर है। हालांकि यहां पर एक बात जानना जरूरी है कि लक्ष्मी मित्तल सिर्फ धन से ही नहीं दिल से भी काफी रईस हैं।
एथलीट के लिए ट्रस्ट
एक परोपकारी होने के नाते लक्ष्मी मित्तल ने वर्ल्ड बीटिंग पोटेंशियल वाले 10 इंडियन एथलीट्स का सपोर्ट करने के लिए मित्तल चैंपियंस ट्रस्ट की स्थापना की।
LNM की स्थापना
लक्ष्मी मित्तल ने 2003 में राजस्थान सरकार के साथ भागीदारी की और एक आटोनोमस नाॅन प्राॅफिट आर्गनाइजेशन के रूप में जयपुर में LNM इंस्टीट्यूट आफ इंफार्मेशन टेक्नोलाॅजी संस्थान (LNMIIT) की स्थापना की।
1.5 करोड़ रुपये दिए
वर्ष 2008 में लक्ष्मी मित्तल ने अभिनव बिंद्रा को निशानेबाजी में भारत को पहला इंडिविजुअल ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये दिए थे।
अस्पताल को दान किया
2008 में, मित्तल ने लंदन में ग्रेट ऑरमंड स्ट्रीट अस्पताल को लगभग 15 मिलियन पाउंड (1,129,621,164 रुपये) का दान दिया। यह किसी अस्पताल का अब तक का सबसे बड़ा निजी योगदान बताया जा रहा है। बाद में दान का उपयोग मित्तल चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर को निधि देने के लिए किया गया था
कंस्ट्रक्शन को फाइनेंस
2012 समर ओलंपिक के लिए, आर्सेलर मित्तल ने आर्सेलर मित्तल ऑर्बिट (यूके में सबसे ऊंची मूर्ति) के कंस्ट्रक्शन को फाइनेंस किया।
International News inextlive from World News Desk