जहरीली गैस का शिकार हुए स्कूली बच्चे

पाकिस्तान के एक प्रमुख शहर लाहौर के मुगलपुर इलाके में स्थित स्कूल में फेयरवेल पार्टी के दौरान जहरीली गैस फैलने से स्कूल के 32 बच्चे बेहोश हो गए. दरअसल स्कूल प्रशासन ने स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था. इस समारोह के लिए जेनरेटर आदि का प्रबंध किया गया था. लेकिन इसी जेनरेटर से निकली जहरीली गैस ने बेसमेंट में मौजूद कम से कम 32 स्कूली बच्चों को बेहोश कर दिया. यह घटना शनिवार शाम को हुई.

अस्पताल में भर्ती हुए बच्चे

स्कूल प्रबंधन ने इस घटना के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि वहां भगदड़ नहीं मची. दुर्घटना में बेहोश हुए बच्चों को तत्काल रूप से अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. वहीं लाहौर पुलिस प्रवक्ता नियाब हैदर ने स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही स्कूल मालिक और प्रिंसीपल को अरेस्ट किया है.

भगदड़ से बचे बच्चे

इस मामले में ध्यान देने योग्य बात यह है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूल बेसमेंट में छात्रों का एक बड़ा समूह मौजूद था. इन स्टूडेंट्स में आधे से ज्यादा लड़कियां शामिल थीं. ऐसे में अगर बच्चों में बेसमेंट से बाहर निकलने की वजह से भगदड़ मच जाती तो यह हादसा एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk