कादरी ने की फांसी की मांग
लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अन्य नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिये हैं. आपको बता दें कि यह आदेश लाहौर में हिंसा की एक बारदात के मामले में आया है. हालांकि मौलवी ताहिर-उल-कादरी ने मामले में सभी गुनहगारों को फांसी दिये जाने की मांग की है. गौरतलब है कि लाहौर के मॉडल टाउन इलाके में कादिरी के घर के बाहर और मिनहाजुल कुमरान इलाके से बैरियर हटाने को लेकर पुलिस और कादरी की पाकिस्तानी आवामी लीग के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस हिंसा में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जन से अधिक लोग घायल हुये थे.
दोनों भाई दें इस्तीफा
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिये गये थे. हालांकि जांच रिपोर्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ और पंजाब सरकार को कसूरवार माना गया. मंगलवार को समर्थकों को संबोधित करते हये कादरी ने कहा कि जांच रिपोर्ट में पंजाब सरकार को गुनहगार माना गया है और सिर्फ इस्तीफा देने से मामला हल नहीं होगा. इसके साथ ही कादरी का कहना है कि कसूरवारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिये. उन्होंने कहा,'ऐसी घटना बिना दोनों भाइयों की जानकारी के बिना नहीं हो सकती, इसलिये दोनों भाइयों को इस्तीफा देना चाहिये.'
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk