बेटी जिंदाबाद
पाकिस्तान के रॉक बैंड ने रूढि़वादी तत्वों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही किशोरी मलाला युसूफजाई के लिए दो गाने तैयार किए हैं. गाने के बोल हैं 'डरते हैं बंदूक वाले एक निहत्था लड़की से' और दूसरे गाने का अंग्रेजी वर्जन है 'यू गिव मी होप मलाला'. इन दोनों गानों के लेखक, निर्माता और वक्ता गायक तैमूर का कहना है कि पाकिस्तान के कई हिस्सों में इन दोनों गानों ने बहुत धूम मचाई है. इनका कहना है कि हमें इसके लिए नापसंद वाले संदेश भी मिल रहे हैं. गायक तैमूर यहां पर एक इंटरनेशनल एक्शन एड नामक एनजीओ के द्वारा चलाए जा रहे बेटी जिंदाबाद अभियान में शरीक होने आए हैं.
मलाला को धमकाया गया
यहां हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें इन दोनों गानों के लिए लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, राउल पिंडी में उत्साहपूर्ण जवाब मिल रहा है. इसके अलावा श्वेत घाटी जो कि उत्तरी दक्षिण के खाइबर पखतुनखवा में भी इन गानों को खूब ख्याति मिली है. बता दें कि यह वही इलाका है जहां मलाला को तालिबान संगठन ने महिलाओं की शिक्षा के उत्थान के लिए किए गए अभियान के लिए धमकाया था. इसके बाद उस पर गोलियां भी चलाई गईं जो उसके सिर और गर्दन पर लगी थीं. उन्होंने कहा कि तालिबान पाकिस्तान का एक छोटा सा हिस्सा है और लोग इससे नफरत करते हैं. तैमूर कहते हैं कि यह दोनों गाने पंजाब और सिंध घाटी में भी लड़कियों को खूब पसंद आ रहे हैं और साथ ही लड़कियां इनके साथ जुड़ भी रही हैं.
इंग्लैंड से E-mail
मलाला के पिता जिहाउद्दीन युसूफजई ने लाल बैंड को इंग्लैंड से ई-मेल भेजा है. उन्होंने लाल बैंड के गायक तैमूर को इन गानों के लिए आभार कहा है. मलाला का पूरा परिवार इस सारी घटना के बाद इंग्लैंड में रह रहा है. गायक का कहना है कि वह इस तरह के अभियान को विश्व व्यापी तौर पर शुरू करना चाहते हैं क्योंकि पाकिस्तान में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के प्रति अधिक अन्याय होता है. उन्होनें मलाला को बहादुर बताते हुए कहा कि वह एक बहादुर लड़की है, जिसने इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया.
बॉलीवुड है सागर
तैमूर जिन्होंने अपने जीवन की शुरूआत लाहौर विश्वविद्यालय विज्ञान प्रबंधन के राजनीति शास्त्र के सहायक प्राध्यापक और संयोजक के रूप में की थी. वह कहते हैं कि उन्होंने हमेशा से युवाओं की आधुनिक सोच को समझने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यह दोनों गाने रॉक और कंटेपरी संगीत शैली के हैं. भारत का बॉलीवुड जहां इसका सागर है, वहीं पाकिस्तान के लॉलीवुड में अभी इसको कोई मुकाम नहीं मिल पाया है.
International News inextlive from World News Desk