दोनों ही टीमों ने अपने-अपने मैच छह विकेट से जीते.
हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को उसके बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन जीत दिलाई.
किंग्स इलेवन की बेहतरीन बल्लेबाज़ी
टॉस हारकर अपने ही मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए.
सनराइज़र्स के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दी. सलामी बल्लेबाज़ एरॉन फ़िंच और कप्तान शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े जिसमें धवन के 45 रन शामिल थे.
20 के निजी स्कोर पर फिंच के आउट होने के बाद नमन ओझा आए और वे अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे. ओझा ने 36 गेंदों पर सात छक्के और चार चौक्कों की मदद से 79 रन बनाए.
डेविड वॉर्नर ने भी टीम स्कोर में 44 रन जोड़े. वॉर्नर के आउट होने के बाद हेनरिक्स और इरफ़ान पठान भी फ़टाफ़ट पवेलियन लौट गए. लेकिन तब तक हैदराबाद का स्कोर 19वें ओवर में 196 हो चुका था.
सनराइज़र्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए.
जवाब में किंग्स इलवेन पंजाब जीत का पहला विकेट दूसरी ही गेंद पर गिर गया. वीरेंद्र सहवाग का कैच भुवनेश्वर कुमार ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया.
लेकिन इसके बाद सभी बल्लेबाज़ों ने बढ़िया पारियां खेलीं. वृद्धिमान साहा ने सबसे ज़्यादा 54 रन बनाए जिसमें आठ चौक्के और दो छक्के शामिल थे.
इसके अलावा मनन वोहरा ने 47, ग्लैन मैक्सवैल ने 43, जॉर्ज बेली ने नाबाद 35 और डेविड मिलर ने नाबाद 24 रनों का योगदान दिया और पंजाब ने 19वें ओवर में 211 रन बनाकर मैच जीत लिया.
कोलकाता-मुंबई मुक़ाबला
रॉबिन उथप्पा की 80 रन की पारी कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में अहम रही.
दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया.
कटक में हुए मैच में कोलकता ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फ़ैसला किया और मुंबई इंडियंस को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया.
मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 141 रन बनाए.
सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा का रहा जिन्होंने 51 रन बनाए. इसके अलावा अंबाटी रायुडू ने 33 रन जोड़े.
लेकिन इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन औसत से कम ही रहा. कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन भी नहीं बना पाया.
उथप्पा की अहम पारी
कोलकाता को जीत के लिए 142 रन बनाने थे और इसे हासिल करने में रॉबिन उथप्पा और युसुफ़ पठान की सबसे अहम भूमिका रही.
सलामी बल्लेबाज़ उथप्पा ने 52 गेंदों में 80 रन बनाए जिनमें नौ चौक्के और दो छक्के शामिल थे.
हालांकि कप्तान गौतम गंभीर और मनीष पांडेय सिर्फ़ 14-14 रन ही बना पाए लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए युसुफ़ पठान ने उथप्पा के साथ पारी संभाली.
पठान ने 13 गेंदों में 20 रन बनाए और वे आखिर तक आउट नहीं हुए.
नाइट राइडर्स ने 18 ओवर और चार गेंदों में चार विकेट के नुकसान पर 142 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
International News inextlive from World News Desk