कानपुर। आज प्रयागराज कुंभ में मकर संक्रांति पर पहले शाही स्नान पर सुबह 4 बजे से ही बड़ी संख्या में लोगों ने पवित्र संगम में स्नान करना शुरू कर दिया है। वहीं परंपरा के मुताबिक अखाड़ों का स्नान भी जारी है। वहीं आज इस खास माैके पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने भी सुबह के समय ही संगम तट पर स्नान किया। स्मृति ईरानी ने संगम तट पर स्नान का एक फोटो भी अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया।

प्रयागराज कुंभ 2019 : स्मृति ईरानी ने संगम में लगाई डुबकी,पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए ये वीडियो किया शेयर

पीएम ने शेयर किया ये वीडियो
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को कुंभ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कुंभ का एक शानदार वीडियो शेयर किया। पीएम मोदी ने लिखा कि प्रयागराज में आरंभ हो रहे पवित्र कुम्भ मेले की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं के दर्शन होंगे। मेरी कामना है कि अधिक से अधिक लोग इस दिव्य और भव्य आयोजन का हिस्सा बनें।



यहां देखें शाही स्नान की एक झलक

वहीं प्रयागराज कुंभ में शाही स्नान के लिए एक बड़ा जनसैलाब उमड़ा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। अखाड़ों के संत ढोल नगाड़ों की धुन पर रथ आदि पर विराजते हुए स्नान के लिए जा रहे हैं। यहां अखाड़ों के संतों के स्नान का समय तय है और संतों के संगम तट पर जाने का नजारा देखते ही बन रहा है। वहीं 2013 में भी यहां पर शाही स्नान पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। अाइए यहां देखें शाही स्नान की एक खूबसूरत झलक।

 


प्रयागराज कुंभ 2019 : शस्त्र, शास्त्र और शाही स्नान से कुंभ आरंभ, तस्वीरों में दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन

National News inextlive from India News Desk