कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Krystle D'Souza News: 'लगातार 60 घंटे काम किया, कई बार बेहोश हुई', अब क्रिस्टल डिसूजा ने खोली टीवी इंडस्ट्री की पोल। क्रिस्टल ने कहा, "30 दिनों और लगातार 20-30 घंटों तक चलती थी शूटिंग"। जी हां, क्रिस्टल डिसूजा ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि टीवी में काम करने के दौरान वे कई-कई घंटे लगातार शूटिंग करती थीं और वे कई बार सेट पर बेहोश भी हो जाती थीं। क्रिस्टल ने बताया कि सेट पर काम करना उनके लिए कितना मुश्किल था। उस समय शूटिंग 30 दिनों और लगातार 20-30 घंटों तक चलती थी।
'लगातार 60 घंटे काम किया, कई बार बेहोश हुई'
क्रिस्टल ने कहा, "मैंने 2,500/डे से शुरुआत की थी, उस समय ऐसा CINTAA जैसी गवर्निंग बॉडीज या कोई नियम नहीं था जिसमें कहा गया हो कि 12 घंटे के बाद शूटिंग रोकनी होगी। मैंने 60 घंटे तक लगातार शूटिंग भी की है, हम हर दिन शूटिंग करते थे क्योंकि टेलीकास्ट या तो उसी दिन या अगले दिन के लिए होता था।'' क्रिस्टल ने ये भी कहा कि, लगातार कई घंटे काम करने के चलते मैं कई बार सेट पर बेहोश भी हुई हूं। वो एम्बुलेंस बुलाते, मुझे आईवी ड्रिप लगाते, दवाइयां देते और फिर मैं सेट पर वापस आ जाती। यहां तक कि हॉस्पिटल जाने का भी समय नहीं था, वे हॉस्पिटल को सेट पर ही ले आते थे।