features@inext.co.in  
KANPUR: छोटे परदे की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक कृतिका कामरा कुछ तो लोग कहेंगे और चंद्रकांता जैसे सीरियल्स से घर-घर में फेमस हो गई हैं। वह जल्द ही नितिन कक्कड़ की फिल्म मित्रों से बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्में ऑफर हुई हैं, लेकिन वह फाइनल नहीं हो पाई थीं। उन्होंने ये बात जागरण डॉट कॉम से एक खास बातचीत में बताई। 
पहले भी कीं थीं पिल्में साइन पर नहीं बन पाई बात 
कृतिका ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इससे पहले भी मैंने कई फिल्में साइन की थीं, लेकिन वो फिल्में नहीं बन पाईं। फिर जब मुझे मित्रों मिलने वाली थी तो यह सब बहुत जल्दी में हुआ। मेरे फिल्म साइन करने के 15 दिनों के अंदर ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई।' जब उनसे पूछा गया कि इस साल मौनी रॉय, राधिका, दीपिका जैसी टीवी एक्ट्रेसज भी फिल्मों में आ रही हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, 'हम सभी का लंबा संघर्ष रहा है लेकिन मैं खुश हूं कि हम सभी फिल्मों में आ रहे हैं। अगर आप इंडस्ट्री से नहीं हैं तो पहला मौका मिलना आसान नहीं होता है।' 
बायोपिक करने की चाह 
कृतिका ने आगे कहा, 'कई बार लोगों को लगता है कि टीवी की एक्ट्रेस है तो टाइपकास्ट होगी, मुझे लगता है कि हम सभी वह सोच बदल रहे हैं। लोगों को भी टीवी स्टार्स को लेकर यह सोच बदलनी चाहिए।' वह आगे कहती हैं कि अगर कभी उन्हें मौका मिलेगा तो वह मधुबाला की बायोपिक फिल्म में उनका कैरेक्टर प्ले करना चाहेंगी। अपनी अपकमिंग फिल्म में कृतिका जैकी भगनानी के साथ नजर आने वाली हैं। हम तो बस उन्हें बेस्ट विशेज देना चाहेंगे। 

 

features@inext.co.in  

KANPUR: छोटे परदे की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक कृतिका कामरा कुछ तो लोग कहेंगे और चंद्रकांता जैसे सीरियल्स से घर-घर में फेमस हो गई हैं। वह जल्द ही नितिन कक्कड़ की फिल्म मित्रों से बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्में ऑफर हुई हैं, लेकिन वह फाइनल नहीं हो पाई थीं। उन्होंने ये बात जागरण डॉट कॉम से एक खास बातचीत में बताई। 

पहले भी कीं थीं पिल्में साइन पर नहीं बन पाई बात 

कृतिका ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इससे पहले भी मैंने कई फिल्में साइन की थीं, लेकिन वो फिल्में नहीं बन पाईं। फिर जब मुझे मित्रों मिलने वाली थी तो यह सब बहुत जल्दी में हुआ। मेरे फिल्म साइन करने के 15 दिनों के अंदर ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई।' जब उनसे पूछा गया कि इस साल मौनी रॉय, राधिका, दीपिका जैसी टीवी एक्ट्रेसज भी फिल्मों में आ रही हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, 'हम सभी का लंबा संघर्ष रहा है लेकिन मैं खुश हूं कि हम सभी फिल्मों में आ रहे हैं। अगर आप इंडस्ट्री से नहीं हैं तो पहला मौका मिलना आसान नहीं होता है।' 

टीवी स्टार्स को न करें टाइपकास्ट: कृतिका कामरा

बायोपिक करने की चाह 

कृतिका ने आगे कहा, 'कई बार लोगों को लगता है कि टीवी की एक्ट्रेस है तो टाइपकास्ट होगी, मुझे लगता है कि हम सभी वह सोच बदल रहे हैं। लोगों को भी टीवी स्टार्स को लेकर यह सोच बदलनी चाहिए।' वह आगे कहती हैं कि अगर कभी उन्हें मौका मिलेगा तो वह मधुबाला की बायोपिक फिल्म में उनका कैरेक्टर प्ले करना चाहेंगी। अपनी अपकमिंग फिल्म में कृतिका जैकी भगनानी के साथ नजर आने वाली हैं। हम तो बस उन्हें बेस्ट विशेज देना चाहेंगे। 

ये भी पढ़ें: प्रियंका ने बताया 'द स्काई इज पिंक' साइन करने का कारण

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk