शुरुआत खराब रही
केकेआर ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया। आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में केकेआर ने पांच गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। बिन्नी ने पहले ही ओवर में रॉबिन उथप्पा (1) को पाइंट पर कोहली के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद क्रिस लिन (15) को चाहल ने बोल्ड कर दिया। एक छोर पर टिके कप्तान गौतम गंभीर (37) भी अरविंद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर चले गए। मनीष पांडे (8) को वॉटसन ने बेबी के हाथों झिलवा दिया।
पठान ने मोर्चा संभाला
इसके बाद आंद्रे रसेल (39) और पठान ने मोर्चा संभाला। दोनों ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए 93 रन की साझेदारी की। रसेल को चाहल ने बिन्नी के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को जरूर तोड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पठान ने केकेआर को जीत दिलाकर ही दम लिया। वह 29 गेंदों में 6 चौके व तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर नाबाद रहे। पठान ने शम्सी द्वारा किए पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अर्धशतक जमाया। आरसीबी की तरफ से युववेंद्र चाहल ने दो, शेन वॉटसन, श्रीनाथ अरविंद और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक-एक विकेट लिया।
सम्मानजनक स्कोर बनाया
इससे पहले लोकेश राहुल (52) और विराट कोहली (52) के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने सम्मानजनक स्कोर बनाया। विराट ने 44 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। मोर्केल ने उन्हें आउट किया। वहीं राहुल ने 32 गेंदों में 6 चौकों व दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। चावला ने पठान के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। क्रिस गेल (7) को मोर्ने मोर्केल ने विकेटकीपर उथप्पा के हाथों कैच कराकर आरसीबी की शुरुआत बिगाड़ दी।
आरसीबी को तगड़ा झटका
एबी डी'विलियर्स (4) को चावला ने एलबीडब्ल्यू करके आरसीबी को तगड़ा झटका दिया। सचिन बेबी (16) को रसेल ने रनआउट किया। स्टुअर्ट बिन्नी सिर्फ 4 गेंदों में 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए। शेन वॉटसन (34) आखिरी गेंद पर रनआउट हुए। आरसीबी ने अंतिम पांच ओवरों में 73 रन बनाए। केकेआर की तरफ से मोर्ने मोर्केल और पियूष चावला ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।inextlive from Cricket News Desk
National News inextlive from India News Desk