कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के दौरान कथित तौर पर दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी महिला डाक्टर मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतरे हैं। वहीं महिला डाक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में काफी मात्रा में सीमन पाया गया है। इससे पता चलता है कि ट्रेनी महिला डाक्टर के साथ एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा लोगों ने दुष्कर्म किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर के प्राइवेट पार्ट में 151 मिलीग्राम लिक्विड का उल्लेख किया गया है। इतनी मात्रा एक व्यक्ति की नहीं हो सकती है। इससे साफ पता चलता है कि डाक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है।

17 अगस्त को 24 घंटे के लिए देशव्यापी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेंगी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने शनिवार, 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से रविवार, 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक मार्डन मेडिसिन के डॉक्टरों द्वारा देश भर में सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल भी जारी रहेगी। सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। नियमित ओपीडी नहीं चलेगी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। यह हड़ताल उन सभी क्षेत्रों में की जाएगी, जहां मार्डन मेडिसिन के डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं।


डाक्टर मामले में अपडेट
- आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कल कुछ उपद्रवियों ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की। इस मामले में अब तक 19 गिरफ्तारियां की गई हैं। यहां पर डॉक्टर 9 अगस्त की शाम से महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

- महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने भी 16 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान में घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

- पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सीबीआई के निदेशक को आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के संबंध में पत्र लिखा है और आर जी कर में सबूतों को नष्ट होने से रोकने के लिए सीएपीएफ की तैनाती की मांग की है।

- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा 16 अगस्त 2024 की शाम को सभी जिला मुख्यालयों पर मौन कैंडल मार्च निकालेगी।

- इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष वनती श्रीनिवासन के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 16 अगस्त को शाम छह बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर यह मार्च निकाला जाएगा। इस मार्च में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह, संगीता यादव, गीता शाक्य एवं इंदु बाला गोस्वामी तथा पश्चिम बंगाल प्रभारी पूजा कपिल मिश्रा शामिल होंगी।

- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में अशांति पैदा करने के लिए वामपंथ राम (भारतीय जनता पार्टी) के साथ मिलीभगत कर रहा है।

- बुधवार को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "वामपंथ और राम बंगाल में अशांति पैदा करना चाहते हैं और इसके लिए वे दोनों एक साथ आए हैं।" - इस घटना पर कृति सनोन, ऋतिक रोशन, जेनेलिया देशमुख, ट्विंकल खन्ना, प्रीति जिंटा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी एकजुटता दिखाई।

- रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा है कि बंगाल सरकार डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षा देने में विफल रही है। एम्स आरडीए के अध्यक्ष डॉ. इंद्र शेखर प्रसाद ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में घुसकर डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों पर हमला किया गया, जो स्वीकार्य नहीं है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

- फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने शनिवार शाम 5 बजे लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) से जंतर-मंतर तक कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की है, जिसमें दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर हिस्सा लेंगे।

National News inextlive from India News Desk