कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kolkata Doctor Murder: कोलकाता में बीते 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुयी घटना के कारण पूरा देश आक्रोश में है। लोग विरोध प्रदर्शन कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। अब इस विरोध में बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह भी शामिल हो गए हैं। हाल ही में अरिजीत ने एक गाना गाकर कोलकाता केस पर अपना दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही अरिजीत ने सवाल किया कि आखिर ये सब कब खत्म होगा। आपको बता दें कि अपने गाने के साथ सिंगर पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस गाने को लांच करते हुए अरिजीत ने कहा कि ये सिर्फ एक प्रोटेस्ट सॉन्ग नहीं है, बल्कि कार्रवाई का आह्वान है।
अरिजीत का प्रोटेस्ट सॉन्ग “आर कोबे”
अरिजीत सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये गाना लांच किया है। ये गाना अरिजीत ने कोलकाता केस की पीड़िता के लिए न्याय के समर्थन में गाया है। इसे प्रोटेस्ट सॉन्ग भी कहा जा रहा है। अरिजीत के गाने का नाम “आर कोबे” है। ये एक बंगाली गाना है। बंगाली में “आर कोबे” का मतलब होता है, ये कब खत्म होगा। आपको बता दें कि ये गाना ना सिर्फ अरिजीत ने गाया है, बल्कि खुद से लिखा और कंपोज भी किया है। अरिजीत के इस 3 मिनट के गाने में अरिजीत का दर्द साफ झलक रहा है। इसके साथ ही ये गाना 3 मिनट में आपके रोंगटे खड़े कर सकता है।
अरिजीत के गाने पर फैंस का रिएक्शन
अरिजीत का ये गाना आर कोबे काफी वायरल हो रहा है। इसके साथ ही अब इस गाने पर सिंगर के फैंस के रिएक्शन भी आने लगे हैं। अरिजीत के फैंस इस गाने को सुनने के बाद उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग सिंगर को इस प्रोटेस्ट में देर से शामिल होने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोलकाता में हुयी इस घटना के बाद से बंगाल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुयी है। इसके साथ ही पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की जा रही है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk