महेंद्र सिंह धोनी:
वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी देश के सबसे बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज माने जाते हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक टेस्ट, वनडे और टी ट्वेंटी मैचों में बल्लेबाजी के साथ विकेट कीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी ने अब तब करीब 465 कैच और 125 स्टंप विकेट लिए हैं।
फारूख इंजीनियर:
भारत के बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज में फारूख इंजीनियर का नाम भी शामिल है। भारत के लिए 45 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेलने वाले फारूख ने कुल 69 कैच और 17 स्टंप विकेट लिए हैं। वहीं फर्स्टक्लास मैचों में उनके नाम 704 कैच और 120 स्टंप विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
नयन मोंगिया:
भारत के बेहतरीन खिलाड़ी किरण मोरे भी अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हुए। टेस्ट में उन्होंने कैच और स्टंप मिलाकर 107 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में रिकॉर्ड जबर्दस्त है। उन्होंने वनडे में 155 कैच और स्टंप विकेट शामिल लिए हैं।
सैयद किरमानी:
सैयद किरमानी का नाम भी इस सूची में शामिल है। इन्होंने भी रनों के रिकॉर्ड के साथ विकेट का रिकॉर्ड बनाया है। सैयद ने फर्स्टक्लास के 275 मैचों में 369 कैच और 112 स्टंप विकेट लिए हैं। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में इन्होंने 187 कैच और 47 स्टंप विकेट लिए हैं।
किरण मोरे:
किरण मोरे भी क्रिकेट के रिकॉर्ड में एक शानदार बैट्समैन होने के साथ जबर्दस्त विकेट कीपर भी माने गए। उन्होंने फर्स्टक्लास के 151 मैचों में करीब 303 कैच और 63 स्टंप विकेट लिए हैं। इसके अलावा 49 टेस्ट और 94 वनडे में इन्होंनेक 173 कैच और 47 स्टंप विकेट लिए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk