इलेक्शन कमीशन द्वारा इलाके, वोटिंग सेंटर और मोहल्ले के हिसाब से बूथ लेवल ऑफीसर नियुक्त किए जाते हैं। ये लोग वोटिंग से जुड़ी तमाम प्रॉब्लम्स का हल आपको देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। बस आपको मालूम होना चाहिए आपका BLO और उसका मोबाइल नंबर। इलेक्शन कमीशन ने बीएलओ को खोजना काफी आसान बना दिया है। आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से एक क्लिक में अपने बीएलओ की पूरी डिटेल पा सकते हैं। चुनाव आयोग ने वोटर्स की समस्याओं के समाधान के लिए वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है। अपने BLO तक पहुंचने के लिए बस आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स।

वोटर लिस्‍ट या कार्ड में हो कोई प्रॉब्‍लम तो एक क्लिक में खोजें सॉल्‍युशन यानि 'अपना blo'

1. आप यूपी के वोटर हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल ब्राउजर पर ceouttarpradesh.nic.in बेवसाइट खोलें।

2. वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद लिंक 'नो योर बूथ लेवल ऑफीसर' पर क्िलक करें।

3. अब तो पेज खुलेगा वहां आप अपना BLO आसानी से खोज सकते हैं। बस इसके लिए आपको कम से कम अपना विधानसभा क्षेत्र जरूर पता होना चाहिए। आप यहां विधानसभा क्षेत्र, अपने मोहल्ले, भाग संख्या या अपने वोटर कार्ड पर छपे एपिक नंबर से अपने क्षेत्र के बीएलओ को जान सकते हैं।

4. अगर आपके पास आपके वोटर कार्ड का EPIC नंबर है तो कुछ सेकेंड में ही बीएलओं को खोज लेंगे। यह नंबर ना होने पर अपने मोहल्ले के नाम से आप बीएलओ को खोज लेंगे।

काम की बात: कैसे बनता है वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन, ऑफलाइन


वोटर लिस्‍ट या कार्ड में हो कोई प्रॉब्‍लम तो एक क्लिक में खोजें सॉल्‍युशन यानि 'अपना blo'


5. अपने पास मौजूद जानकारी के आधार पर आप इस पेज पर मौजूद 4 ऑप्शन्स में से कोई एक चुनें और आगे बढ़ें।

6. जिले का नाम, फिर विधानसभा और फिर मोहल्ले का नाम डालकर Show Details ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. इससे खुलने वाली लिस्ट में आप संबन्धित BLO का नाम और मोबाइल नंबर मालूम कर सकते हैं।

8. इसके बाद आपको उसे फोन करना होगा और वो आपकी प्रॉब्लम का बेस्ट सॉल्युशन बताएगा।

चीफ इलेक्शन ऑफीसर यूपी की इस वेबसाइट में ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिसके जरिए वोटर्स कई तरह की निर्वाचन संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्वाचन कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नही है। युवा वर्ग जोकि अपने स्मार्टफोन पर हमेशा इंटरनेट से जुड़ा है, वो खासतौर पर इस सुविधा का भरपूर उपयोग कर रहा है। तो देर किस बात की, अगर आप भी वोटर लिस्ट या कार्ड से जुड़ी कोई प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं तो क्िलक कीजिए ऊपर दी गई वेबसाइट पर।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk