features@inext.co.in
KANPUR: जब कटरीना कैफ से पूछा गया कि उन्होंने जब शाहरुख खान के साथ 6 साल बाद काम किया तो उन्होंने इन 6 सालों में क्या बदलाव महसूस किया? तो उन्होंने कहा, 'ओह, 6 साल हो गए, मुझे लगा 2 या 3 साल हुए हैं, वैसे यह अच्छी न्यूज नहीं है। बहुत लंबा समय बीत गया। मुझे जब तक है जान के दौरान की बात याद आती है, उस समय मुझे शाहरुख से बहुत डर लगता था।
इस वजह से डरती थीं शाहरुख से
कैटरीना ने आगे कहा, 'मैं उनसे बहुत डरी-सहमी रहती थी। एक तो सेट पर यश चोपड़ा जी भी मौजूद रहते थे। उनकी फिल्म, उनका सेट, एक अलग माहौल था। यश चोपड़ा की फिल्म में काम करते समय सेट पर कोई एक्ट्रेस खुद को बड़ा स्टार जैसा नहीं समझती थी और न ही उनके सामने कोई स्टार होता था। जीरो में काम करते समय मैं और भी ज्यादा अनुभवी हो गई थी, इन 6 सालों में बहुत कुछ सीखा है। अब मैं शाहरुख को अच्छी तरह समझने लगी हूं, अब वह डर वाली बात नहीं रही। सेट पर हम कैरेक्टर को और बेहतर बनाने की बात करते है।'
पार्टी में रहती हैं अलट
सोशल मीडिया से आए बदलाव के बारे में वह कहती हैं कि अब हर पार्टी फोन में देखी जाती है। हर कोई पार्टी में सतर्क हो जाता है कि थोड़ी देर बाद न जानें कौन क्या सोशल मीडिया में पोस्ट कर दे। हमें अब बहुत सतर्क रहना पड़ता है, उस समय की तरह आजादी से कुछ करने की फीलिंग अब नहीं रही। आज हर समय हर चीज रिकॉर्ड हो रही है।
सलमान हैं सबसे बेस्ट
पैपराजी कल्चर को लेकर उन्होंने कहा, मीडिया और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी आता है उसका हम कुछ नहीं कर सकते। इसके साथ ही मैं ये नहीं कह सकती कि मीडिया को और जिम्मेदार होना चाहिए और इस तरह स्टार्स को लगातार फॉलो नहीं करना चाहिए। मैं एक व्यक्ति का एक्जांपल दूंगी। सलमान खान को कोई फर्क नहीं पड़ता की मीडिया उनके बारे में क्या लिखता है या क्या दिखता है या कौन सी तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। वह अपनी जिंदगी के हिसाब से चलते हैं और उसमें ही खुश रहते हैं।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk