सलमान खान के फैन्स के लिए सिर्फ एक दिन में फेवरेट बन चुके एडवोकेट हरीश साल्वे को वो भले ही महज एक ऐसे शख्स के तौर पर जानते हों जिसने उनके भाईजान को जेल जाने से बचा लिया और इससे ज्यादा कुछ नही जाने बिना भी वे उन्हें पसंद करने लगे हों. लेकिन देश की कारपोरेट फेमिलीज और बिजनेस हाउसेज के बीच हरीश साल्वे बेहद जाना पहचाना नाम हैं. हरीश महज एक बड़े लॉयर ही नहीं हैं वो मुकेश अंबानी के लिए ऐसे गेस्ट हैं जिसके लिए वो करोड़ों खर्च कर सकते हैं तो कई पॉलिटिकल लीडर्स के लिए वो सबसे बड़े रक्षक हैं.
क्या है हरीश साल्वे का बैक ग्राउंड
कहा जा सकता है की कानून के साथ डील करना नामचीन एडवोकेट हरीश साल्वे के लिए उनका खानदानी काम है. क्योंकी उनके ददिहाल और ननिहाल दोनों ही पक्ष वकालत के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. उनके दादा मशहूर क्रिमिनल लॉयर हुआ करते थे और उनकी नानी टैक्स लॉयर थीं. उन्हीं के अंडर में हरीश ने बतौर जूनियर अपना करियर स्टार्ट किया था. हरीश सुप्रीम कोर्ट के सीनियर लॉयर रहे हैं और वे सॉलिसीटर जनरल भी रह चुके हैं. बतौर सॉलीसीटर जनरल अपने सेकेड टर्म को उन्होंने खुद ही ठुकरा दिया. इनकी एक दिन की फीस ही करीब 30 लाख रुपए बतायी जाती है.
हरीश कई बड़े और चर्चित मामलों में एडवोकेट के तौर पर जुड़े रहे हैं. जैसे गुजरात दंगों में फेमस का बेस्ट बेकरी केस, 2011 का अवैध खनन मामला या फिर वोडाफोन को सरकार के 11000 हजार करोड़ के टैक्स मामले में हेल्प करने का केस. हरीश ने मुकेश अंबानी के विवादित गैस केस को भी सुलझाने में हेल्प की थी और सुनते हैं कि इसके लिए उन्हें करोड़ों रुपए दिए गए थे. बाबा रामदेव पर आधी रात को की गई कार्यवाही केस में भी हरीश ही थे जिसने दिल्ली पुलिस का पक्ष मजबूती से रखा.
खास सलमान के लिए दिल्ली से बुलाया गया हरीश को
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk