कानपुर। 4 अप्रैल को जन्मी जसलीन मथारू एक सिंगर के साथ-साथ स्टेज परफॉर्मर और एक्ट्रेस भी हैं जो जन्म से ही मुंबई में पली-बढी़ हैं। जसलीन जब 11 साल की थीं तब से ही उन्हें क्लासिकल सिंगिंग पसंद है। वहीं उन्होंने संगीत महज 11 साल की इतनी सी उम्र से सीखना भी शुरू कर दिया था।
- महज 16 साल की उम्र में ही जसलीन ने अपनी इंटरकॉलेज सिंगिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उन्होंने प्रतिसपर्धा में जीत भी हासिल की। जसलीन ने सिंगर मीका सिंह के साथ भी स्टेज शेयर किया है।
- जसलीन मथारू की ऑफिशियल वेबसाइट के हवाले से अनूप जलोटा के साथ घर में एंट्री लेने वाली जसलीन किक बॉक्सिंग में ब्राउन बेल्ट भी हैं। जसलीन भरतनाट्यम, हिप-हॉप, सालसा और बेली डासिंग फॉर्म्स की ट्रेंड डांसर हैं।
- जसलीन के जीवन में कुछ भी अर्चीव करने में उनके पिता केसर मथारू ने उनका साथ हर पल दिया है और उनकी इंस्पिरेशन भी हैं। जसलीन कहती हैं कि अपने पिता के गाइडेंस की वजह से ही वो आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं।
- जसलीन ने अकेले ही अपने एल्बम 'लव डे लव डे' से सिंगिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन जसलीन के पिता केसर मथारू ने ही किया है। जसलीन आगे अपना फ्यूचर फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस और सिंगर देखती हैं।
- रिएलिटी शो में अनूप जलोटा संग एंट्री लेने से पहले जसलीन ने एक वीडियो के जरिए बताया कि पिछले तीन साल से वो अनूप के साथ रह रही हैं और दोनों अपने इस रिलेशन को अब दुनिया के सामने लाना चाहते हैं इसलिए रिएलिटी शो में आए हैं।
वीडियो : सलमान के घर गणपति की आरती करने पहुंचीं कैटरीना, इस वजह से हो गईं ट्रोल
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk