एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा
जी हां अगर आपको लगे कि आपका पार्टनर आपसे कुछ छिपा रहा है और उसकी जिंदगी में कोई और भी है तो अच्छा होगा कि आप उस रिश्ते से समझदारी से बाहर निकल आयें और धोखे से खुद को बचा लें। कुछ ऐसा ही बिपाशा बसु ने किया जब उनको अपने और जॉन अब्राहम के रिश्ते में पर्दा नजर आया। अलग होते ही जॉन ने प्रिया रुंचाल से रिश्ते की बात आम कर दी और अब बिपाशा भी करन सिंह ग्रोवर की पत्नी बन चुकी हैं।
मेरी बात सुनो
अगर आपका पार्टनर आपको पर्सनल स्पेस नहीं देता, बात-बात पर शक करता है और आपसे सफाई मांगता है, तो बेहतर है इस रिश्ते वहीं खत्म कर दें। ऐसा ही कुछ शायद सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय के रिश्ते में हुआ था। ऐश को उस रिश्ते में अपना वजूद नजर ही नहीं आ रहा था लिहाजा वो उससे बाहर निकल गयीं। आज सलमान एक नये रिश्ते में बंधने को तैयार हैं और ऐश अभिषेक बच्चन से शादी करके खुश हैं।
मतभेद बढ़ने लगें
अगर आप के बीच इतने मतभेद हों कि कोई झगड़ा सुलझने की बजाय बढ़ता चला जाये तो अच्छा है कि वो रिश्ता खत्म हो जाये। और रिश्ते का वो हाल ना हो जो संजय कपूर और करिश्मा कपूर के रिश्ते का हुआ। दोनों के मतभेद इतने बढ़े कि मामला अदालत में भी लड़ाई झगड़े तक पहुंच गया।
जानम समझा करो
अगर आपको हर बात पर ये कहना पड़े और फिर भी आपका पार्टनर आपकी बातों का गलत मतलब निकालता रहे, बातों का बतंगड़ बनता रहे। आप मजबूर हो जायें कि हर बात नाप तोल करके बोलें तो समझ लीजिए आपके लिए इस रिश्ते से बाहर निकलने का समय आ गया है। ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के रिश्ते में हुआ जहां कैट कभी ये समझा नहीं सकीं कि उनके लिए ये रिश्ता कितना अहम् है और आखिर उन्हें रणबीर से अलग होना पड़ा।
साथी हाथ बढ़ाना
आप हमेशा अपने पार्टनर से सर्पोट की उम्मीद करते हैं फिर वो इमोशनल या फाइनेंशियल अगर ऐसा नहीं हो पाता तो वो रिश्ता आखिर टूट ही जाता है। जैसे मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के रिश्ते के साथ हुआ और दोनों आखिर अलग हो गए। मलाइका ने कहा कि वो अकेले ना रिश्ते की गाड़ी खींच पा रही थीं ना घर परिवार की।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk