ना दिखायें बड़प्पन का रौब
ये सबसे अहम बात है जो आपको ध्यान रखनी है। याद रखिए आप बड़े हैं बूढ़े नहीं तो अपनी साथी को छोटा समझ कर रौब ना दिखायें। फर्क आपकी उम्र में है पर रिश्ता बराबरी का है इसलिए उसे समझें और जिंदगी का भरपूर इंज्वॉय करें। बिना मतलब की बुजुर्गियत ओढ़ कर छोटी शरारतों से मिलने वाली खुशियों बर्बाद ना करें और उसे अपने से दूर ना होने दें।  

सेक्स को प्यार समझे कंप्टीशन नहीं
उम्र के इस पड़ाव तक आते हो सकताहै कि फिजिकल रिलेशन में आपका अनुभव नया ना रह गया हो आप इस बारे में ज्यादा जानते हों पर आपकी साथी अभी कमउम्र है और उसके लिए ये नया अहसास हो सकता है। ऐसे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन करके उसे नासमझ होने का अहसास ना करायें। इससे वो ऐसे संबंधों से डर जायेगी और मन से इंज्वॉय नहीं करेगी। जाहिर है इस स्थिति में आपको भी अच्छा नहीं लगेगा। 

अगर आपकी गर्लफ्रेंड है काफी छोटी तो ना करें ये गलतियां

पैसे को प्यार के बीच ना आने दें
अगर आप बड़े हैं तो हो सकता है आपकी आमदनी भी ज्यादा हो पर प्यार में पैसा नहीं आना चाहिए। बात बात पर इस बात को जतायें नहीं। नाही उसे हर समय फिजूलखर्ची पर लेक्चर दें। आप दोनों के बीच रिश्ता है बिजनेस नहीं इसलिए पैसा पैसा ना करें और मुनाफा और घाटा ना बतायें।

पुराने रिलेशनशिप पर झेठ ना बोलें
प्यार में विश्वास सबसे बड़ा आधार होता है अगर वो ना रहे तो रिश्ते की बुनियाद हिल जाती है। इसलिए अगर आप पहले रिलेशनशिप में रहे हैं तो इसकी जानकारी अपनी गर्लफ्रेंड को शुरूआत में ही देदें। वो अभी छोटी और अपरिपक्व है ऐसे में कहीं और से खबर मिलने और गलत जानकारी मिलने से उसका आप के ऊपर से विश्वास हिल सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप इन बातों के बारे में झूठी और अधूरी जानकारी ना दें।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk