इस तरह यूज करें ये एप
ये एप ब्लूटूथ की एक तय की हुई रेंज में काम करती है।
आप इस का इस्तेमाल अधिकतम 100 मीटर के दायरे में कर सकते हैं।
इस रेंज से बाहर जाने पर कॉल कट सकती है।
ये ऐप फोन करने वाले और सुनने वाले दोनों स्मार्टफोन में होनी चाहिए।
ये ऐप पूरी तौर पर मुफ्त है।
ये एप दो स्मार्टफोन को एक तरह से वॉकी-टॉकी में बदल देती हैं।
टेस्ट करने पाया गया है कि 50 मीटर की दूरी तक इसमें एकदम साफ आवाज़ आती है और जैसे जैसे डिस्टेंस बढ़ता है आवाज की स्पष्टता कम होती जाती है।
दमदार बैटरी वाले छह स्मार्टफोन
1000GB मेमोरी, 12GB RAM, 60MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
कैसे करें इसे डाउनलोड
अब जानें कि गूगल प्ले स्टोर पर फ्री ब्लूटूथ वॉकी टॉकी एप कैसे डाउनलोड करनी होगी।
सबसे पहले ऐप को ओपन करने पर इसमें ऊपर की ओर वाई-फाई और सर्चिंग का लोगो नजर आएगा।
अब आपको जिस स्मार्टफोन से कॉल करना है उस पर इसे डाउनलोड कर लें।
इसके बाद जिस स्मार्टफोन पर कॉल करना हो उस पर भी एप डाउनलोड कर लें।
अब दोनों फोन को ब्लूटूथ ओपन कर आपस में कनेक्ट कर लें।
इसके बाद ऐप में ऊपर दिए गए वाई-फाई के लोगो या फिर सर्चिंग पर टैप करें।
इससे ऐप में फोन में सेव ब्लूटूथ डिवाइस की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी।
अब दूसरे फोन में इसी एप पर जाकर उसके ब्लूटूथ पर टैप करें।
जैसे ही स्मार्टफोन पर घंटी जाने लगेगी साइन येलो कलर का हो जाएगा।
वहीं दूसरे एंड पर कॉल अटेंड करने वाले का साइन ग्रीन कलर का हो जाएगा तो उसे समझना होगा कि कॉल पिक करना है।
बड़े काम की हैं WhatsApp से जुड़ी ये पांच बातें
Technology News inextlive from Technology News Desk