कानपुर। आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने सातवें दिन कमाई के मामले में बाॅक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है। मालूम हो फिल्म पहले तीन दिन में ही 100 करोडी़ बन गई। वहीं फिल्म ने गुरुवार को यानी की 8 तारीख को पहले ही दिन 50.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। शुक्रवार को मूवी ने 28.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 22.75 करोड़ और रविवार को 17.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला। इन तीन दिनों के भीतर ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। वहीं सोमवार को 5.50 करोड़ और मंगलवार को 4.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। कुल मिला कर फिल्म ने इंडिया में हिंदी भाषा में सात दिनों के अंदर 128.85 करोड़ रुपये का बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
इस वजह से हुआ फिल्म का गेम ओवर
फिल्म की रिलीज के काफी पहले से इसका पोस्टर और ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ट्रेड ऐनालिस्ट पहले से ही फिल्म के बाॅक्स ऑफिस कर कमाई के मामले में इसके गिरने के आसार लगा रहे थे। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज के बाद इसे देखने के लिए सिनेमा घरों में एक दम से भीड़ उमडी़ और फिर अचानक चौथे दिन भीड़ गायब हो गई। मालूम हो फिल्म अगर बाॅक्स ऑफिस पर ठीक कमाई कर भी पाई है तो इसके पीछे एक साथ 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होना बड़ी वजह है। वहीं कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2018 की सबसे बड़ी शाॅकिंग थी।
बधाई हो की कमाई अभी भी जारी
एक ओर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बाॅक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही है वहीं आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बधाई हो' कि कमाई अभी भी जारी है। 'बधाई हो' ने बाॅक्स ऑफिस पर न सिर्फ 100 करोड़ का आंकडा़ पार किया बल्कि लोगों को भी खूब पसंद आई है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने इस हफ्ते शुक्रवार को 1.45 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.05 करोड़ रुपये, रविवार को 2.45 करोड़ रुपये, सोमवार को 1.30 करोड़ रुपये और मंगलवार को 1.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। कुल मिल कर फिल्म ने बाॅक्स ऑफिस पर अब तक 118.10 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk