लंदन (रॉयटर्स): अपनी आटोबायोग्राफी Me Elton John पर काम करने के लिए एल्टन जॉन खुद की कुछ पुरानी डायरियां में लिखी बातों को खंगाल रहे थे। तभी कुछ लाइनों पर उनकी नजर गई। वहां लिखा था 'बिस्तर से उठो, घर को ठीक करो, रॉयल रायस कार खरीदो, खाना खाओ, Candle in the Wind सॉन्ग लिखो और रिंगो स्टार के साथ डिनर करो। इसे पढ़कर एल्टन ने कहा वो भी क्या दिन था।
ग्रैमी अवार्ड से लेकर आत्महत्या के प्रयास तक सबकुछ रहा उनकी जिंदगी में
72 बरस के एल्टन जॉन बताते हैं कि उनकी लिखी डायरियों में उनके करियर और जिंदगी की छोटी-बड़ी़ सारी बातें मौजूद हैं। अपने 50 साल के करियर में ग्रैमी समेत कई अवार्ड जीतने वाले, रॉयल फैमिली मेंबर्स से खास दोस्ती रखने वाले एल्टन जॉन ने की लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया कि जब लॉस एंजिल्स में हो रहे अपने लाइव कंसर्ट से ठीक दो दिन पहले उन्होंने सुसाइड का प्रयास किया। एल्टन ने बताया कि वो एक बहुत सफल कलाकार की मुश्किलों से भरी जिंदगी के बारे में भी सबको बताना चाहते था।
जबरदस्त हेल्थ प्रॉब्लम के बावजूद करते रहे सफर और शो, फिर झेलना पड़ा बहुत कुछ
एल्टन बताते हैं कि जब मैं स्टेज पर परफॉर्म करता हूं तो मैं खुद को कभी बूढ़ा महसूस नहीं करता, लेकिन पिछले दिनों मुझे इसका बहुत ही कड़वा अहसास हुआ। लगातार कई शहरों में 10-11 शो करने के लिए मुझे दो दर्जन से ज्यादा हवाई सफर करने पड़े। इस दौरान मेरी तकलीफ लगातार बढ़ती गई, लेकिन मैं अपना काम रोक नहीं सकता था। ऐसे में मुझे एपेंडिक्स का भीषण दर्द और जानलेवा इंफेक्शन का सामना करना पड़ा। मुझे अपना काम रोककर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। कंसर्ट का वर्ल्ड टूर अधर में था। मुझे लगातार ढेरों दवाएं खानी पड़ रही थीं। साथ ही साथ मैं म्यूजिक भी प्ले कर रहा था, क्योंकि वहीं मेरी जान है। मैं अपने काम पर लौटने के लिए बुरी तरह झटपटा रहा था।
फ्यूचर में जिंदगी क्या दिखाएगी मालूम नहीं, लेकिन मैं तैयार हूं
लाखों करोंड़ो दिलों की धड़कन बन चुके एल्टन जॉन अपनी भयानक हेल्थ प्रॉब्लम्स से कुछ हद तक उबर चुके हैं। एल्टन कहते हैं कि संगीत मुझे हमेशा जवां फील कराता रहता है। हालांकि मुझे पता नहीं कि भविष्य क्या दिन दिखाएगा, इसलिए तो मैं लगातार गानें लिख रहा हूं। अपनी आटोबायोग्राफी लिखने के बाद एल्टन जॉन काफी इमोशनल होकर कहते हैं कि मुझे नहीं मालूम कि आगे क्या होने वाला है और सच तो यह है कि मैं यह जानना भी नहीं चाहता। बस मैं तो जिंदगी के अगले चैप्टर के लिए तैयार हूं।
International News inextlive from World News Desk