1. शीशा साफ करने के लिए :
शीशे को साफ करने के लिए चायपत्ती के पानी का इस्तेमाल बेहतर रहता है। चायपत्ती के पानी को खिड़कियों के शीशे पर स्प्रे कर सकते हैं। इसके बाद साफ कपड़े से उसे पोछ दें, शीशा चमक जाएगा।
2. फ्रिज की बदबू होगी दूर :
फ्रिज में खाने-पीने का सामान रखने के चलते कई बार फ्रिज में से बदबू आने लगती है। ऐसे में फ्रिज में टी बैग्स रख दें। टी बैग्स सारी बदबू को अपने में सोख लेगा। और दुर्गंध दूर हो जाएगी।
3. चूहें भाग जाएंगे :
चूहों को घर से भगाने के लिए पीपरमेंट टी बैग्स का इस्तेमाल करें। इन्हें उस जगह पर रख दें, जहां से चूहे घर के अंदर आते हैं। इसकी दुर्गन्ध उन्हें पसंद नहीं होती। ऐसे में वो घर के अंदर नहीं आएगे।
4. कीड़े-मकोड़े भी रहेंगे दूर :
पीपरमेंट टी बैग्स से घर में मौजूद कीड़े-मकोड़ो को दूर भगाएं। टी बैग्स को गर्म पानी में डुबोएं और बाद में घर के कोनों में रख दें।
5. मच्छरों को करें दूर
मच्छरों को भगाने के लिए टी बैग्स बहुत फायदेमंद है। टी बैग्स की चायपत्ती और लौंग को तवे पर गर्म कर लें और घर के कोनों में इसका धुआ दीजिए।
6. पैरों की स्मेल को करें दूर
फुटवियर पहनने से कई बार पैरों से स्मेल आनी शुरु हो जाती है। ऐसे में गुनगुने पानी में टी बैग्स को डालिए और कुछ देर उसमें अपने पैरों को डालें। इससे पैरों की बदबू दूर होगी।