पहली वेबसाइट बनी 1991 में और मनोरोगी बना सकता है इंटरनेट,क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट से जुड़ी ये खास बातें

इंटरनेट को 50 मिलियन लोगों तक पहुंचने में जहां तीन साल का समय लगता है वहीं इतने ही लोगों को अप्रोच करने में टेलीविजन को 13 साल और रेडियो को लगभग 18 साल लगते हैं।

info.cern.ch एड्रेस से पहली वेबसाइट 1991 में बनायी गयी थी। इसके द्वारा विश्व भर में यूजर्स को इंटरनेट के बारे में बताने और समझाने के लिए किया गया था।

पहली वेबसाइट बनी 1991 में और मनोरोगी बना सकता है इंटरनेट,क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट से जुड़ी ये खास बातें

वर्तमान अध्ययन के अनुसार पूरी दुनिया में करीब 19 प्रतिशत कपल एक दूसरे से पहली बार इंटरनेट पर ही मिले।

दुनिया भर में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक पॉर्न सर्च से आता है। तमाम नेटसर्चेज का करीब एक तिहाई हिस्सा सिर्फ पॉर्न के नाम ही है, जिसमें से 65 प्रतिशत के करीब नेकेड वूमेन की इमेजेस होती हैं।  
एक दिन चार्ज करने पर 3 दिन चलेगी इस स्मार्टफोन की बैट्री

पहली वेबसाइट बनी 1991 में और मनोरोगी बना सकता है इंटरनेट,क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट से जुड़ी ये खास बातें

सेटेलाइट के चलते दुनिया का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जो इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं है। हालाकि कई जगहों पर इस के इस्तेमाल से संबंधित कानून काफी सख्त हैं।

वर्तमान समय में करीब 40 प्रतिशत लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, और करीब 9 मिलियन लोग आपस में इंटरनेट से कनेक्टेड हैं।

पहली वेबसाइट बनी 1991 में और मनोरोगी बना सकता है इंटरनेट,क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट से जुड़ी ये खास बातें

2015 की गणना के अनुसार फेसबुक के 1.49 बिलियन करीब यूजर्स हैं।  

एक रिसर्च के अनुसार इंटरनेट पर भारी ट्रैफिक आम लोगों के मुकाबले गूगल जैसी कंपनियों के इस्तेमाल से आता है। गूगल पर एक क्वेरी का 1000 कप्यूटर से रिश्ता होता है और उसका उत्तर 0.2 सेकेंड में मिल जाता है।
व्हाट्सएप लेकर आ रहा है 'लाइव लोकेशन' फीचर जो इस तरह बनाएगा जिंदगी आसान

पहली वेबसाइट बनी 1991 में और मनोरोगी बना सकता है इंटरनेट,क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट से जुड़ी ये खास बातें

चीन में पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या अधिक है। और चाइनीज सोशल नेटवर्किंग साइट सीना विबो पर करीब 280.8 मिलियन यूजर्स जुड़े हुए हैं।

वहीं ट्विटर पर लगभग 314 मिलियन मंथली यूजर्स हैं और प्रतिदिन करीब 500 मिलियन ट्वीटस पोस्ट किए जाते हैं।

पहली वेबसाइट बनी 1991 में और मनोरोगी बना सकता है इंटरनेट,क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट से जुड़ी ये खास बातें

दुनियाभर में हर दिन 30 हजार वेबसाइटें हैक होती हैं।

क्या इंटरनेट की दीवानगी बीमारी की हद तक बढ़ गयी है। आप क्या सेचते नहीं पता पर शोधकर्ता इंटरनेट की लत को मानसिक बीमारी के तौर पर मान्यता देने की सोच रहे हैं।
फेसबुक बना सकता है आपको असमाजिक

पहली वेबसाइट बनी 1991 में और मनोरोगी बना सकता है इंटरनेट,क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट से जुड़ी ये खास बातें

करीब 100,000 से ज्यादा डाटकॉम डोमेन प्रतिदिन इंटरनेट पर रजिस्टर किए जाते हैं।

हर मिनट 204 मिलियन ई-मेल भेजे जाते हैं। सभी ई-मेल संदेशों में 90 फीसदी संदेश स्पैम होते हैं।

पहली वेबसाइट बनी 1991 में और मनोरोगी बना सकता है इंटरनेट,क्‍या आप जानते हैं इंटरनेट से जुड़ी ये खास बातें

2013 की एक रिसर्च में बताया गया था की दुनिया में लगभग 510 मिलियन वेबसाइट मौजूद हैं।

दुनिया का पहला वेब कैमरा 1993 में कैंब्रिज में बनाया गया, जिससे कॉफी पॉट चेक किया गया।

 

Technology News inextlive from Technology News Desk