कानपुर। श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की कमाई में दूसरे दिन जबरदस्त उछाल आया है। फिल्म ने रिलीज के दिन काफी स्लो स्टार्स लिया पर अब वो धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार पकड़ने में तेजी दिखा रही है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' ने पहले दिन यानी की शुक्रवार को रिलीज के बाद 6.76 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। वहीं शनिवार को इसने 7,96 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने कुल मिला कर अब तक 14.72 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
स्त्री का अब तक का कलेक्न
श्रद्धा और राज कुमार राव की फिल्म 'स्त्री' के कलेक्शन की बात की जाए तो वो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है। 'स्त्री' लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपने डर से करोडो़ रुपये कमाती चली जा रही है और रुकने का नाम भी नहीं ले रही है। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म ने चौथे हफ्ते की शनिवार को फिर जोर पकडा़ और बडी़ रकम कमा ली। इस शुक्रवार फिल्म ने 1.51 करोड़ रुपये तो शनिवार को 2.05 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिला कर फिल्म ने अब तक 116.23 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है।
क्या बॉक्स ऑफिस पर होगी स्त्री की बत्ती गुल
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दो बडी़ फिल्में अपनी कमाई से धमाल मचा रही हैं जिनमें से एक श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' और दूसरी भी उन्हीं की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' है। 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही अपनी कमाई अब तक जारी रखी हो पर 'बत्ती गुल मीटर चालू' भी तेज रफ्तार से अपनी ओर ऑडियंस खींच रही है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों की टक्कर को देख कर ये लग रहा है कि जल्दा ही 'स्त्री' के ऑडियंस 'बत्ती गुल मीटर चालू' अपने ओर कर लेगी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करने में कामयाब होगी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk